सोहराबुद्दीन मामले की 20 जून से शुरु होगी सुनवाई 

सोहराबुद्दीन मामले की 20 जून से शुरु होगी सुनवाई 

Tejinder Singh
Update: 2018-04-25 15:35 GMT
सोहराबुद्दीन मामले की 20 जून से शुरु होगी सुनवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट में सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले को लेकर 20 जून से सुनवाई शुरु होगी। हाईकोर्ट ने कहा कि 20 जून को तय किया जाएगा की इस मामले की सुनवाई रोजाना होगी या नहीं। इस मामले को लेकर सोहराबुद्दीन के भाई रुबाबुद्दीन ने मामले से मुक्त किए गए आईपीएस अधिकारियों की रिहाई को चुनौती दी है। सीबीआई ने भी इस मामले में आवेदन दायर किया है। बुधवार को जस्टिस सांब्रे ने कहा कि हम 20 जून से इस मामले की सुनवाई करेंगे।

इस बीच अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने आईपीएस अधिकारी राजकुमार पंडीयन के मामले को लेकर तत्काल सुनवाई के लिए आग्रह किया लेकिन जस्टिस ने इस आग्रह को अस्वीकार कर दिया। इस दौरान श्री जेठमलानी ने कहा कि मामले से जुड़े एक अधिकारी को कनाडा में प्रशिक्षण के लिए जाना है। इसलिए उसके मामले की सुनवाई की जाए। लेकिन जस्टिस ने कहा कि हम 20 जून से इस मामले की सुनवाई करेंगे।  
 

Similar News