लापता युवक का सुराग देने सिपाही ने माँगे 50 हजार - परिजनों की सूचना पर पुलिस का मेहमान बना सिपाही

लापता युवक का सुराग देने सिपाही ने माँगे 50 हजार - परिजनों की सूचना पर पुलिस का मेहमान बना सिपाही

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-04 09:38 GMT
लापता युवक का सुराग देने सिपाही ने माँगे 50 हजार - परिजनों की सूचना पर पुलिस का मेहमान बना सिपाही

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  अधारताल थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नगर में रहने वाला एक 20 वर्षीय युवक करीब दस दिन पहले घर से गायब हो गया। परिजन उसकी तलाश में जुटे  इस दौरान लापता युवक के भाई के मोबाइल पर एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने कहा कि परिजन अगर उसे 50 हजार रुपये दें तो वह लापता युवक का सुराग दे देगा। इस फोन कॉल से घबराए परिजन अधारताल थाने पहुँचे। वहाँ पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कॉल करने वाले को उमरिया से दबोचा जो कि सिपाही बताया जा रहा है।  सूत्रों के अनुसार जवाहर नगर निवासी विनेश यादव का पुत्र आदित्य यादव कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। वह 30 नवंबर को अचानक घर से बिना बताए कहीं चला गया। युवक के लापता होने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को लापता युवक के भाई अरविंद के मोबाइल पर किसी ने कॉल करके उसकी सूचना देने के बदले 50 हजार की माँग की थी। परिजनों द्वारा जब यह बात पुलिस को बताया गई तो पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर कॉल करने वाले को दबोच लिया जो कि पुलिस विभाग में सिपाही है। इस संबंध में सीएसपी अशोक तिवारी का कहना है कि कॉल कर रुपयों की माँग करने वाले सिपाही को पकड़कर मामले की जाँच की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News