स्टेट बार काउंसिल चुनाव -आज खुलेंगी नरसिंहपुर, नीमच और पन्ना जिले की मतपेटियां

स्टेट बार काउंसिल चुनाव -आज खुलेंगी नरसिंहपुर, नीमच और पन्ना जिले की मतपेटियां

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-05 08:47 GMT
स्टेट बार काउंसिल चुनाव -आज खुलेंगी नरसिंहपुर, नीमच और पन्ना जिले की मतपेटियां

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल चुनाव की मतगणना के 14वें दिन तक प्रदेश के 29 जिलों की मतगणना के पहले राउण्ड की गिनती पूरी हुई। गुरुवार को मतगणना के 15वें जिन नरसिंहपुर, नीमच और पन्ना जिले की मतपेटियां खोली जाएंगी। बुधवार को मन्दसौर, मुरैना और मण्डला जिले की मतगणना पूरी हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक अवस्थी और चुनाव अधिकारी प्रशान्त दुबे के अनुसार 17 फरवरी से शुरु हुई मतगणना में अब तक 29 जिलों की 110 चक्रों की मतगणना पूरी हो चुकी है। अब तक 26 हजार 566 वोटों की पहले राउण्ड की गिनती पूरी हो चुकी है।
ये हैं टॉप टेन में
1- मनीष दत्त (जबलपुर)- 1353 वोट
2- विवेक सिंह (इन्दौर)- 1110 वोट
3- सुनील गुप्ता (इन्दौर)- 884 वोट
4- मनीष तिवारी (जबलपुर)- 813 वोट
5- विजय चौधरी (भोपाल)- 809 वोट
6- आरके सिंह सैनी (जबलपुर)- 784 वोट
7- हितोषी जय हार्डिया (इन्दौर)- 746 वोट
8- नरेन्द्र कुमार जैन (इन्दौर)- 739 वोट
9- जयप्रकाश मिश्रा (ग्वालियर)- 649 वोट
10- रामेश्वर नीखरा (गाडरवारा)- 552 वोट

Tags:    

Similar News