राज्य सरकार का अंतरिम बजट 27 फरवरी को होगा पेश, जानिए 2+7 का गणित वित्त मंत्री के लिए क्यों खास

राज्य सरकार का अंतरिम बजट 27 फरवरी को होगा पेश, जानिए 2+7 का गणित वित्त मंत्री के लिए क्यों खास

Tejinder Singh
Update: 2019-02-05 15:30 GMT
राज्य सरकार का अंतरिम बजट 27 फरवरी को होगा पेश, जानिए 2+7 का गणित वित्त मंत्री के लिए क्यों खास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार 27 फरवरी को विधान सभा में राज्य सरकार का साल 2019-2020 का अंतरिम बजट पेश करेंगे। महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत 25 फरवरी से होगी। बजट सत्र का कामकाज 2 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र केवल 6 दिन का होगा। राज्यपाल सी विद्यासागर राव के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। मंगलवार को विधानसभा व विधान परिषद के कामकाज सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें बजट सत्र के दौरान होने वाले विधानमंडल के कामकाज पर चर्चा हुई। बजट सत्र के अंतिम दिन 2 मार्च को सूखे पर चर्चा होगी। बजट सत्र के दौरान विधान सभा में प्रलंबित 6 विधेयक और विधान परिषद में प्रलंबित 1 विधेयक मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। विधानमंडल कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में विधान सभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने सूखे पर चर्चा के लिए बजट सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की। जिसके बाद बजट सत्र की अवधि 2 मार्च तक करने का फैसला किया गया। इससे पहले सरकार की तरफ से केवल बजट सत्र की अवधि 5 दिनों की निर्धारित की गई थी। विधानमंडल कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में विधानसभा के अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे, विधान परिषद के सभापति रामराजे निंबालकर, प्रदेश वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील समेत पार्टियों के विधायक दल के नेता मौजूद थे। 

इस बार भी बजट की तारीख का अंक 9

वित्त मंत्री मुनगंटीवार 27 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगे। अंक गठित के अनुसार बजट की तारीख 27 के 2 और 7 अंक को मिलाने पर 9 होता है। मुनगंटीवार 9 अंक को शुभ मानते हैं। उन्होंने साल 2018-19 का बजट भी 9 मार्च 2018 को पेश किया गया था।
 

Similar News