आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिजन को महाराष्ट्र सरकार देगी 50-50 लाख, सिद्धिविनायक ट्रस्ट से 51 लाख की मदद

आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिजन को महाराष्ट्र सरकार देगी 50-50 लाख, सिद्धिविनायक ट्रस्ट से 51 लाख की मदद

Tejinder Singh
Update: 2019-02-15 15:36 GMT
आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिजन को महाराष्ट्र सरकार देगी 50-50 लाख, सिद्धिविनायक ट्रस्ट से 51 लाख की मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए महाराष्ट्र के जवानों के परिजनों को राज्य सरकार 50-50 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने लिखा कि महाराष्ट्र सरकार  राज्य के दोनों शहीदों के पुनर्वास की भी पूरी जिम्मेदारी उठाएगी। 125 करोड़ भारतवासी उनके परिवार का हिस्सा हैं। बता दें कि आतंकी हमले में बुलढाणा जिले के दो जवान संजय राजपूत और नितीन राठौड शहीद हुए हैं।

सिध्दिविनयक ट्रस्ट भी देगा 51 लाख की मदद

दूसरी ओर श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी शहीदों के परिजनों के लिए 51 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है। इसके अलावा पुणे की क्वीन मेरी टेक्निकल इंस्टिट्यूट को भी 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। बता दें कि यह संस्था घायल जवानों का इलाज में मदद करती है। ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने बताया कि ट्रस्टियों की आपात बैठक में इससे जुड़ा फैसला लिया गया है। यह फैसला मंजूरी के लिए आगे विधि व न्याय विभाग के पास भेज दिया गया है। 
 

Similar News