टैक्स वसूली के आधार पर ही इंसेंटिव,मनपा के सख्त निर्देश

टैक्स वसूली के आधार पर ही इंसेंटिव,मनपा के सख्त निर्देश

Anita Peddulwar
Update: 2018-03-22 08:28 GMT
टैक्स वसूली के आधार पर ही इंसेंटिव,मनपा के सख्त निर्देश

डिजिटल डेस्क नागपुर। मार्च समाप्त होने के पूर्व टैक्स वसूली के लिए मनपा सख्त हो गई है। स्थायी समिति के सभापति वीरेंद्र कुकरेजा ने इस संदर्भ में सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि 31 मार्च आने में सिर्फ 9  दिन शेष बचे हैं और बहुत से कर्मचारियों ने अपना 50 फीसदी टारगेट पूरा नहीं किया है। 25 मार्च तक की प्रोग्रेस रिपोर्ट बनाकर सहायक आयुक्त मुझे दें। टैक्स वसूली के आधार पर ही इंसेंटिव बढ़ाया जाएगा।   कुकरेजा ने  हनुमान नगर, नेहरू नगर व गांधीबाग की टैक्स वसूली की समीक्षा बैठक में यह बात कही। इस अवसर पर सभापति भगवान मेंढे, स्थायी समिति के सदस्य नागेश मानकर, नगरसेविका मंगला खेकरे, जयश्री वाडीभस्मे, नगरसेवक राजेंद्र सोनकुसरे, सहायक आयुक्त राजू भिवगडे, दिनकर उमरेडकर, प्रफुल्ल फरकासे, सभापति रेखा साकोरे, सहायक आयुक्त राजेश कराडे, सहायक आयुक्त अशोक पाटील उपस्थित थे।

निर्धारित अवधि में वसूली कर दिखाएं
उन्होंने कहा कि हमें किसी भी प्रकार की परेशानी न बताया जाए, सिर्फ टैक्स वसूली करके दिखाएं। कई ऐसे कर्मचारी हैं, जो सिर्फ समय निकालने के लिए आते हैं, काम से जिन्हें कोई खास मतलब नहीं रहता ऐसे कर्मचारियों के  खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे। हनुमान नगर जोन सहायक आयुक्त भिवगडे ने बताया कि उनके जोन में 37.39 करोड़ रुपए बकाया है। इसमें 20.24 करोड़ पुराना टैक्स है, जबकि 17.15 करोड़ रुपए की नई डिमांड भेजी  गई है। नेहरू नगर जोन में 22 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है। इसमें 10 करोड़ 86 लाख पुराना टैक्स और 11.10 करोड़ रुपए की नई डिमांड है। बैठक उपस्थित पदाधिकारियों टैक्स वसूली के लिए सहयोग करने का विश्वास दिलाया।


स्थायी समिति को भेजें विवादित मामले
बैठक में बताया गया कि सभी जोन में कुछ विवादित मामले हैं। बकाया रकम ज्यादा दिखाई पड़ती है। अप्रैल माह में सरकारी, अर्ध सरकारी सहित अन्य सभी संपत्तियों काे निकाला जाएगा जिन पर टैक्स बकाया है। सभापति कुकरेजा ने कहा कि ऐसे सभी मामले जोन कार्यालय के माध्यम से स्थायी समिति को भेजें।
 

Similar News