मेडिकल में हुए एडमिशन के अध्यादेश पर हस्ताक्षर के बाद छात्रों का आंदोलन खत्म

मेडिकल में हुए एडमिशन के अध्यादेश पर हस्ताक्षर के बाद छात्रों का आंदोलन खत्म

Tejinder Singh
Update: 2019-05-21 15:40 GMT
मेडिकल में हुए एडमिशन के अध्यादेश पर हस्ताक्षर के बाद छात्रों का आंदोलन खत्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा आरक्षण के तहत मेडिकल में हुए एडमिशन को बरकरार रखने के लिए राज्य सरकार द्व्रारा अध्यादेश लाए जाने के बाद मराठा समाज के छात्रों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है। सोमवार को ही राज्यपाल ने सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (एसईबीसी) श्रेणी के तहत मराठा समुदाय के सदस्यों को आरक्षण देने के लिए एक अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए थे। 

मंगलवार को कई स्नातकोत्तर छात्रों ने विरोध वापस ले लिया । पिछले दो हफ्ते से 250 छात्र आजाद मैदान में धरने पर बैठे थे । इससे पहले बांबे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने मराठा आरक्षण के तहत इस साल मेडिकल में मिले 16 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया था। इससे 253 छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने अध्यादेश का रास्ता अपनाया।

सरकार की सिफारिश के बाद राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने छात्रों का नामांकन बरकरार रखने के लिए सोमवार को अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए। इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आंदोलनकारी छात्रों ने एक बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार ने जो पहल की है उससे वह सब संतुष्ट हैं और इसलिए आंदोलन वापस लेने का निर्णय किया गया है । 

 

Tags:    

Similar News