मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल, बॉलीवुड सिंगर दिव्य कुमार बिखेरेंगे अपना जादू- स्मार्ट सिटी कम्पनी लिमिटेड का आयोजन

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल, बॉलीवुड सिंगर दिव्य कुमार बिखेरेंगे अपना जादू- स्मार्ट सिटी कम्पनी लिमिटेड का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-13 09:15 GMT
मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल, बॉलीवुड सिंगर दिव्य कुमार बिखेरेंगे अपना जादू- स्मार्ट सिटी कम्पनी लिमिटेड का आयोजन

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए संगीत एवं कॉमेडी को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी कम्पनी और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 15 दिसंबर को एक शाम स्वच्छता के नाम से आयोजिन यह कार्यकम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करेगा। वेटरनरी कॉलेज कैम्पस में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर दिव्य कुमार अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगे, वहीं इस लाइव इन कंसर्ट में जाने माने कॉमेडियन सुनील पाल अपनी कॉमेडी से उपस्थितजनों को गुदगुदाएंगे भी।

मिलेंगे नि:शुल्क पास
कार्यक्रम के संबंध में स्मार्ट सिटी कम्पनी लिमिटेड के कार्यपालिक निदेशक एवं श्री चंद्रमौलि शुक्ल ने बताया कि इस सुरीली एवं मनोरंजक शाम के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया है। श्री शुक्ल ने बताया कि आयोजन शाम 06-30 बजे से किया जायेगा, जिसके लिए सभी दर्शकों को पास देकर ही प्रवेश दिया जायेगा। पास के लिए जो व्यवस्था की गयी है उसमें एक शाम स्वच्छता के नाम कार्यक्रम में आने वाले गणमान्यजनों एवं छात्र-छात्राओं को राईट टाउन स्थित मानस भवन के स्मार्ट सिटी कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, यह पूर्णत: नि:शुल्क है।

5 हजार से अधिक लोग करा चुके रजिस्ट्रेशन
स्वच्छ मंच वालेन्टियर के लिए जो रजिस्ट्रेशन कराएंगे अथवा जो स्वच्छता वालेन्टियर बनेगें उन्हें भी यह पास नि:शुल्क रूप से दिया जायेगा। पास के लिए मानस भवन के स्मार्ट सिटी कार्यालय में सम्पर्क करना होगा। इस संबंध में अपर आयुक्त गजेन्द्र सिंह नागेश ने बताया कि अभी तक 5 हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। कम समय को देखते हुए पास देने की अवधि 14 दिसम्बर निर्धारित है। उन्होंने ऐसे सभी छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य जनों से अपील की है कि 15 दिसम्बर को वेटनरी कॉलेज में आयोजित एक शाम स्वच्छता के नाम कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग भाग लें इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा फ्री एन्ट्री पास की व्यवस्था की गयी है।

 

Similar News