तन्खा ने सांसद निधि से ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर के लिए जबलपुर और नरसिंहपुर को दिए 29-29 लाख

तन्खा ने सांसद निधि से ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर के लिए जबलपुर और नरसिंहपुर को दिए 29-29 लाख

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-27 08:37 GMT
तन्खा ने सांसद निधि से ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर के लिए जबलपुर और नरसिंहपुर को दिए 29-29 लाख

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर और नरसिंहपुर जिले में ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने अपनी सांसद निधि से 29-29 लाख रुपये की राशि जारी की है। उन्होंने जबलपुर और नरसिंहपुर के कलेक्टर को पत्र लिखकर इस मद में उक्त राशि खर्च करने की अनुशंसा की है। सांसद श्री तन्खा शुरू से ही जबलपुर सहित महाकौशल के अन्य जिलों में कोरोना मरीजों की मदद में आगे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपने उद्योगपति मित्र से जबलपुर में 34 टन ऑक्सीजन भिजवाई थी।  अब ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है।उन्होंने बताया कि मैंने एमपीलैड फंड से 29-29 लाख रुपये जबलपुर और नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर के मद में यह राशि जारी की है। दोनों जिलों में 50-50 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने दोनों जिलों के कलेक्टर  से कहा है कि आगे भी जरूरत के हिसाब से मदद की जाएगी।

Tags:    

Similar News