शनिवार तक जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य

शनिवार तक जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-29 09:43 GMT
शनिवार तक जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य

टीकाकरण अभियान में गति के लिए बढ़े केंद्र, जिले में गुरुवार को 42 केंद्रों पर लगी वैक्सीन
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्ष्य तय कर दिया गया है। शनिवार तक जिले के लगभग 23 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए शुक्रवार यानी की आज भी टीकाकरण होगा, वहीं गुरुवार से ही केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 42 कर दी गई, जिनमें 70 सेशन रखे गए हैं। हालाँकि स्वैच्छिक होने कारण सीमित संख्या में ही स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवा रहे हैं। गुरुवार को जिले में 42 फीसदी वैक्सीनेशन ही हुआ। 7 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना था, जिनमें से 3235 ही विभिन्न केंद्रों पर टीका लगवाने पहुँचे। 
बढ़ाए सेशन 
 विभाग द्वारा टीकाकरण को गति प्रदान करने कुछ केंद्रों पर सेशन बढ़ा दिए गए हैं। जिला अस्पताल में 5 तो वहीं मेडिकल कॉलेज में 10 सेशन रखे गए हैं। एक सेशन में 100 हितग्राहियों को टीका लगाया जाता है। 
इनका कहना है
शनिवार को सभी स्वास्थ्य वर्कर्स को टीका लगाने का टारगेट है। जो टीका लगने से वंचित रह जाएँगे, उनके लिए 3 फरवरी को मॉप अप राउंड होगा। 
-डॉ. एसएस दाहिया जिला टीकाकरण अधिकारी  
 

Tags:    

Similar News