विधायकों-पूर्व विधायकों के अंतिम संस्कार पर मौजूद रहेंगे तहसीलदार स्तर के अधिकारी 

विधायकों-पूर्व विधायकों के अंतिम संस्कार पर मौजूद रहेंगे तहसीलदार स्तर के अधिकारी 

Tejinder Singh
Update: 2021-05-03 12:45 GMT
विधायकों-पूर्व विधायकों के अंतिम संस्कार पर मौजूद रहेंगे तहसीलदार स्तर के अधिकारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल के वर्तमान और पूर्व सदस्यों के निधन पर संबंधित सदस्य के अंतिम संस्कार में अब प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्हें सदस्य के पार्थिव पर सरकार की ओर से पुष्पचक्र अर्पित करना होगा। वहीं दिवंगत सदस्य के परिजनों को विधानमंडल की ओर से तैयार स्मृति पत्र को स्थानीय विधायक, प्रांत अधिकारी और तहसीलदार द्वारा सौंपा जाएगा। सोमवार को सरकार के संसदीय कार्य विभाग की तरफ से इस संबंध में परिपत्र जारी किया। इसके अनुसार महाराष्ट्र विधान परिषद और विधानसभा के वर्तमान और पूर्व सदस्यों के निधन पर संबंधित सदन में शोक प्रस्ताव मंजूर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। बीते 14 दिसंबर 2020 को विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष नाना पटोले ने दिवंगत सदस्य के कार्यों को याद करने वाला एक स्मृति पत्र उनके परिजनों को सौंपने का निर्देश किया है।

इसके अनुसार विधानमंडल की ओर तैयार किए गए स्मृति पत्र को दिवंगत सदस्य के परिजनों को देने के लिए स्थानीय विधायक, प्रांत अधिकारी और तहसील जाएंगे।इसके मद्देनजर अब राज्य के सभी विभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी को विधानमंडल के मौजूदा और पूर्व सदस्यों के निधन पर उनके परिजनों से संबंधित सदस्य की व्यक्तिगत जानकारी, पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो, करीब के परिजनों का नाम पताईमेल की जानाकरी स्पीड पोस्ट के द्वारा अविलंब विधानमंडल के पास भेजना होगा। साथ ही जिलाधिकारियों पर दिवंगत सदस्यों के स्मृति पत्र को विधानमंडल से लेकर उनके परिजनों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभानी होगी। 

Tags:    

Similar News