आयुध निर्माणी की पहली बार ठेके पर फायर ब्रिगेड - 33 कर्मचारियों की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई

आयुध निर्माणी की पहली बार ठेके पर फायर ब्रिगेड - 33 कर्मचारियों की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-13 08:59 GMT
आयुध निर्माणी की पहली बार ठेके पर फायर ब्रिगेड - 33 कर्मचारियों की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयुध निर्माणी खमरिया की अग्नि सुरक्षा पूरी तरह से निजी क्षेत्र के हवाले होने जा रही है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि फायर फाइटिंग टीम को आउट सोर्सिंग के जरिए तैयार किया जाएगा। हालाँकि अंदरूनी तौर पर इसका विरोध शुरू हो गया है। आवाज उठाई जा रही है कि बेहद संवेदनशील सेवा को निजी हाथों में कैसे सौंपा जा सकता है। ओएफके की फायर ब्रिगेड में 33 कर्मचारी बाहरी क्षेत्र से रखे जाएँगे। सूत्रों का कहना है कि आउटसोर्स से भर्ती करने के लिए निविदा की कार्रवाई शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि 18 जनवरी को इस पर पुख्ता मुहर लगने वाली है। 
बाहरी पर भरोसा ठीक नहीं 
 लेबर यूनियन के महामंत्री अर्नब दासगुप्ता का कहना है कि ओएफके अति  विस्फोटक निर्माणी है, जिसमें दुर्घटनाओं का अंदेशा हमेशा ही बना रहता है। ऐसे में ठेके के माध्यम से लाए जा रहे फायरमैन पर विश्वास एवं जवाबदेही की उम्मीद करना उचित नहीं है। 
 

Tags:    

Similar News