पेंच नेशनल पार्क का मामला : गुमतरा वन चौकी में तस्करों ने की तोडफोड़

पेंच नेशनल पार्क का मामला : गुमतरा वन चौकी में तस्करों ने की तोडफोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-20 15:03 GMT
पेंच नेशनल पार्क का मामला : गुमतरा वन चौकी में तस्करों ने की तोडफोड़

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तोतलाडोह जलाशय में मछलियों का अवैध कारोबार करने वालों ने शुक्रवार सुबह गुमतरा वन चौकी में हमला कर दिया। आठ से दस तस्करों ने चौकी में जमकर तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि तोतलाडोह जलाशय से शुक्रवार तड़के मछलियों का अवैध शिकार कर जंगल से बाहर आ रहे तस्करों पर पेंच पार्क की स्पेशल टीम ने कार्रवाई की थी। इस दौरान टीम ने लगभग 5 क्विंटल अवैध मछली पकड़ी थी। इस कार्रवाई से नाराज तस्करों ने गुमतरा चौकी में हमला कर दिया। इनमें सभी तस्कर गुमतरा के रहने वाले है, जो लंबे समय से अवैध कारोबार में लिप्त है।

चौकी से भागकर बचाई जान

बताया जा रहा है कि हमले के दौरान वन चौकी में मौजूद चौकीदारों ने यहां से भागकर अपनी जान बचाई। आठ से दस तस्करों ने पहले चौकी का घेराव किया और फिर यहां तोड़फोड़ मचाई। इस मामले में विभागीय टीम ने बिछुआ थाने में शिकायत की है।

पेंच पार्क टीम ने की कार्रवाई

गुमतरा वन चौकी में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों में एक का भाई अवैध सागौन तस्करी के कारोबार में लिप्त है। पेंच पार्क की टीम ने शुक्रवार की दोपहर उसके घर पर दबिश दी और 59 नग सागौन जब्त की है। टीम ने गोविंद और राधेश्याम रघुवंशी को आरोपी बनाया है।

 

Similar News