भू-माफिया ने प्लॉट बेचे और सरकारी जमीन पर भी तनवा दिए कई मकान

भू-माफिया ने प्लॉट बेचे और सरकारी जमीन पर भी तनवा दिए कई मकान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-27 08:15 GMT
भू-माफिया ने प्लॉट बेचे और सरकारी जमीन पर भी तनवा दिए कई मकान

एसडीएम, तहसीलदार ने की गढ़ा गंगानगर में कार्यवाही, नोटिस जारी किए
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
अपने हिस्से की जमीन तो भू-माफिया ने बेची ही सरकारी जमीन बेचकर वहाँ भी खड़े होकर मकान तनवा दिये। अधिकारियों तक जब शिकायत पहुँची तो वे मौके पर पहुँचे और जाँच की। टीम ने गढ़ा गंगानगर क्षेत्र में हो रहे इस अवैध काम पर रोक लगवाई और प्रकरण बनाते हुए नोटिस जारी किये। भू-माफिया पर अब सरकारी जमीन बेचने के साथ ही लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया जायेगा। 
एसडीएम गोरखपुर मणिन्द्र सिंह ने बताया कि वे तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव व आरआई, पटवारी की टीम के साथ शिकायत के आधार पर गढ़ा गंगानगर क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग की जाँच करने पहुँचे थे। वे जब वहाँ पहुँचे तो देखा कि खसरा नंबर 199/3, 199/4 व 200 लगभग 5 एकड़ जमीन जो रिकॉर्ड में शासकीय भूमि सीलिंग में दर्ज है वहाँ लगभग 34 मकान बन गये हैं। मकान बनाने वालों से जब पूछताछ की गई तो बताया गया कि रणजीत ठाकुर, दीप्ति, रिंकू ठाकुर, शिव साहू व अन्य द्वारा उन्हें प्लॉट इस जमीन से थोड़ी दूर बेचे गये थे,  लेकिन जब वे मकान बनाने पहुँचे तो उन्होंने कहा कि उनका प्लॉट यहाँ पर है इसलिये यहाँ मकान बनवायें तो उन्होंने यहाँ मकान बनवा लिये। अधिकारियों ने सरकारी जमीन बेचने के मामले में फिलहाल प्रकरण बनाते हुए भू-माफिया के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। इस मामले में अब आगे की कार्यवाही की जायेगी। 

Tags:    

Similar News