अमित शाह के नाम से फर्जी कॉल करने वाले को मिली हाईकोर्ट से जमानत

अमित शाह के नाम से फर्जी कॉल करने वाले को मिली हाईकोर्ट से जमानत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-11 08:44 GMT
अमित शाह के नाम से फर्जी कॉल करने वाले को मिली हाईकोर्ट से जमानत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र के राज्यपाल को केंद्रीय गृह मंत्री के नाम से फर्जी कांफ्रेंस कॉलकराने वाले भोपाल के डॉ. चंद्रेश शुक्ला को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। सोमवार को जस्टिस बीके श्रीवास्तव की एकलपीठ ने सुनवाई के बाद अपना विस्तृत आदेश सुनाते हुए आरोपी की रिहाई के आदेश दिए। एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार डॉ. चंद्रेश शुक्ला पर आरोप है कि उसने अपने  मित्र को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बताकर उसकी बात राज्यपाल से कराई। डॉ. शुक्ला राजभवन के डॉक्टरों की पैनल में शामिल था। बातचीत के दौरान हुए शक पर राज्यपाल ने गृह मंत्रालय से फोन कॉल की पुष्टि कराई, जिसपर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। एसटीएफ ने जांच के दौरान डॉ. चंद्रेश शुक्ला और उसके साथी बिंग कमाण्डर कुलदीप वाघेला के वॉटसएप डाटा रिट्रीव करने का काम साइबर फोरेंसिक लैब को सौंपा और चंद्रेश के असम से बने आधार कार्ड को भी जब्त किया था। इस मामले में जमानत का लाभ पाने चंद्रेश की ओर से यह अर्जी हाईकोर्ट में दायर की गई थी।
मामले पर सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान आरोपी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने दलीलें रखीं। सुनवाई के बाद अदालत ने अपना विस्तृत आदेश सुनाते हुए आरोपी चंद्रेश को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए।
 

Tags:    

Similar News