पेंच के नवनिर्मित डेम की जांच करने भोपाल से पहुंचा दल

-डेम के स्थल और लंबाई के सम्बंध में हुई थी शिकायत पेंच के नवनिर्मित डेम की जांच करने भोपाल से पहुंचा दल

Abhishek soni
Update: 2022-02-15 16:11 GMT

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव। पेंच नदी पर यूआईडीएसएसएमटी योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 में लगभग 4.72 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए डेम के स्थल चयन, भुगतान और लम्बाई को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे है। तात्कालिक भाजपा परिषद के दबाव में डेम के निर्माण के लिए गलत स्थल का चयन करने और ठेकेदार को कार्य पूर्ण किए बिना ही लगभग ढाई करोड़ की राशि का भुगतान करने के गम्भीर आरोप कांग्रेस ने तात्कालिक भाजपा की परिषद पर लगाए थे। जिसको लेकर कांग्रेस ने लोकायुक्त भोपाल में इस मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद इस मामले की जांच करने के लिए सोमवार को दोपहर 3 बजे लोकायुक्त भोपाल के इंजीनियर पेंच डेम पहुंचे। यहां उन्होंने डेम की लंबाई, गहराई, चौड़ाई की नपाई करवाई। वही डेम के स्थल का मुआयना किया। उन्होंने लगभग एक घण्टे तक डेम का निरीक्षण किया और शिकायत के सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच कर प्रतिवेदन तैयार किया।
इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी भी पेंच डेम पहुंचे। उन्होंने जांच दल के सामने बिंदुवार तरीके से डेम के गलत स्थल चयन, केचमेंट एरिया कम होने और डेम की निर्धारित लंबाई से कम लम्बाई का निर्माण, ठेकेदार को भुगतान से सम्बंधित सभी मामले को लोकायुक्त इंजीनियर के समक्ष रखा और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। डेम का निरीक्षण करने के बाद लोकायुक्त भोपाल के इंजीनियर एन एस जौहरी, श्री तिवारी भोपाल के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर नपा सीएमओ सत्येंद्र शालवार, इंजीनियर विनय कुमार शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, अमरदीप राय, रमेश साहू, नपा उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल, सुधीर लदरे सहित नपा कर्मी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News