किसी काम की नहीं है एफडीए की यह हेल्पलाईन, नॉट रीचेबल हैं एफडीए कमिश्नर 

किसी काम की नहीं है एफडीए की यह हेल्पलाईन, नॉट रीचेबल हैं एफडीए कमिश्नर 

Tejinder Singh
Update: 2021-04-18 09:54 GMT
किसी काम की नहीं है एफडीए की यह हेल्पलाईन, नॉट रीचेबल हैं एफडीए कमिश्नर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना मरीजों के लिए राम बाण बनी रेमडेसिवीर इंजक्शन उपलब्ध कराने के लिए पिछले दिनों खाद्य व औषध प्रशासन (एफडीए) ने एक हेल्पलाईन जारी किया था, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी इस हेल्पलाइन से कोई हेल्प नहीं मिलती, क्योंकि इस हेल्पलाइन पर कभी बात ही नहीं हो पाती। एफडीए के हेल्पलाइन 1800222365 पर बात करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। गौरतलब है कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी दूर करने के लिए राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों के माध्यम से सीधे मरीज तक इंजक्शन पहुंचाने का निर्णय लिया है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लेकिन इस हेल्पालाइन पर कभी बात ही नहीं हो पाती। बोरिवली के समाजसेवी नागेश सिंह ने बताया कि उनकी रिश्तेदार नाम रामदुलारी को डॉक्टरों ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन देने के लिए कहा है। एफडीए के हेल्पलाइन नंबर पर पूरे दिन कॉल करता रहा, लेकिन रिंग बजा पर किसी ने फोन रिसिव नहीं किया। इन दिनों एफडीए कमिश्नर अभिमन्यु काले भी हमेशा नॉट रीचेबल रहते हैं। 
 

Tags:    

Similar News