मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

टैंकर पलटा मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

Tejinder Singh
Update: 2022-05-09 16:04 GMT
मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टैंकर पलटने के चलते मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो जख्मी हो गए। हादसा सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब रायगढ जिले के बोरघाट में खोपोली एग्जिट के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक पुणे से मुंबई की ओर जा रहे प्रोपेलीन लदे तेज रफ्तार टैंकर से चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद टैंकर पलटकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ जा रही तीन कारों से टकरा गया। हादसे में पांच लोग जख्मी हुए जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से दो की पहचान योगेश सिंह और सागर देशपांडे के रुप में हुई है। गनीमत यह रही कि हादसे के बाद भी टैकर से केमिकल का रिसाव नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से टैकर को सड़क से हटवाया जिसके बाद यातायात फिर बहाल हो गया है। हादसे के बाद करीब तीन घंटे तक यातायात ठप रहा। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन में जुटी हुई है। 

 

Tags:    

Similar News