चौरई और ग्रेटिया के पास बाघ का मूवमेंट, ग्रामीणों में दहशत

ग्रेटिया के पास किया गाय का शिकार चौरई और ग्रेटिया के पास बाघ का मूवमेंट, ग्रामीणों में दहशत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-22 18:14 GMT
चौरई और ग्रेटिया के पास बाघ का मूवमेंट, ग्रामीणों में दहशत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। पेंच नेशनल पार्क से निकलकर आए बाघ लगातार चौरई के आसपास ही बने हुए हैं। सबसे बुरे हालात ग्रेटिया के हैं। यहां पिछले 1 साल से बाघ की लोकेशन बनी हुई हैं। एक दिन पहले बाघ ने जंगल में चरने गई एक गाय का शिकार भी किया था।
वन विभाग द्वारा लगाए गए कैमरे में बाघ कैद भी हुआ है। जबकि सोमवार को दूसरा बाघ टॉप में नजर आया। यहां पर बाघ के पंजे नाले के पास नजर आने के बाद पेंच पार्क और चौरई का वन अमला भी मौके पर पहुंचा। अंचल में किसान और रहवासी सहमे हुए हैं।
पार्क से निकलकर आ रहे वन्यप्राणी
पेंच पार्क से लगातार वन्यप्राणी पानी की तलाश में निकल रहे हंै। चौरई और चांद का इलाका पार्क के जंगलों से लगा हुआ है। ऐसे में यहां पर बाघ की मौजूदगी बनी हुई है। पार्क अमले के मुताबिक इन बाघों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।
पूर्व वनमंडल में चल रही वन्य प्राणी गणना
पूरे प्रदेश के 27 वनमंडलों में इसकी शुरूआत हुई है, जिसमें छिंदवाड़ा वनवृत्त का पूर्व वनमंडल भी शामिल है। पहले चरण में 17 से 23 नवंबर तक सात परिक्षेत्रों की 156 बीटों में यह गणना चल रही है। 23 नवंबर को यह पूरी हो जाएगी।

Tags:    

Similar News