आज शाम 7 बजे से 58 घंटों का लॉकडाउन - बंद होंगे बाजार, 27 की सुबह 5 बजे खुलेंगे

आज शाम 7 बजे से 58 घंटों का लॉकडाउन - बंद होंगे बाजार, 27 की सुबह 5 बजे खुलेंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-24 08:36 GMT
आज शाम 7 बजे से 58 घंटों का लॉकडाउन - बंद होंगे बाजार, 27 की सुबह 5 बजे खुलेंगे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस का संक्रमण शहर में तेजी से फैल रहा है जिससे संक्रमितों का आँकड़ा भी हर दिन बढ़ रहा है।  जिस तेजी से संक्रमित बढ़ रहे हैं उसमें यह कहा जा रहा है कि जबलपुर में भी टोटल लॉकडाउन की जरूरत है। भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद लोगों को लग रहा था कि जबलपुर में भी लॉकडाउन होगा जिसके कारण लोग खरीददारी में जुट गये थे, जिससे बाजारों में भीड़ नजर आई।  हालाँकि कलेक्टर भरत यादव ने 58 घंटों का लॉकडाउन रखने के आदेश जारी किये, जिसमें 24 जुलाई की शाम 7 बजे से 27 जुलाई सोमवार की सुबह 5 बजे तक विराम रखने की बात कही गई है। 
आदेश में कहा गया है कि  24  जुलाई शुक्रवार  की शाम 7 बजे से बाजार और दुकानें बंद हो जायेंगी, जिसके बाद 25 जुलाई शनिवार और 26 जुलाई रविवार को भी  बाजार और दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगे। इस दौरान कफ्र्यू भी रहेगा जिसमें आम लोगों के बाहर निकलने पर बंदिशें रहेंगी।   अनलॉक टू में बाजार खुलने के साथ ही हर जगह भीड़ लग रही है ऐसे में कलेक्टर ने 58 घंटों का विराम रखने के आदेश दिये हैं। इसमें अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियों पर विराम रहेगा। आदेश में कहा गया है कि आवश्यक सामग्री की होम िडलीवरी की परमीशन रहेगी। वहीं जरूरत के लिये दूध, दवाई की दुकानें खुली रहेंगी, इसके साथ ही पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों भी खुल सकेंगी। फल, सब्जी, जनरल स्टोर्स व निजी कार्यालय इस दौरान बंद रहेंगे। 

Tags:    

Similar News