आज चुनाव करा दो जीतेंगे हम ही, पर्यटन मंत्री रावल बोले- गठबंधन से दुखी हैं कार्यकर्ता

आज चुनाव करा दो जीतेंगे हम ही, पर्यटन मंत्री रावल बोले- गठबंधन से दुखी हैं कार्यकर्ता

Tejinder Singh
Update: 2019-11-04 15:52 GMT
आज चुनाव करा दो जीतेंगे हम ही, पर्यटन मंत्री रावल बोले- गठबंधन से दुखी हैं कार्यकर्ता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच भाजपा नेता व राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने कहा है कि उनकी पार्टी के कुछ नेता चाहते हैं कि राज्य में दोबारा चुनाव हो। सोमवार को रावल ने कहा कि भाजपा खुद का मुख्यमंत्री चाहती है। भाजपा नेताओं ने राज्य में दोबारा चुनाव कराने की अपनी इच्छा रविवार को रावल के गृहक्षेत्र धुले में हुई एक समीक्षा बैठक में व्यक्त की। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले रावल ने कहा कि अब पार्टी कार्यकर्ता कह रहे हैं कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था। हमें एक बार फिर अवसर दें, हम दोबारा लड़ेंगे और इस बार जीतेंगे। रावल ने कहा कि धुले में आयोजित बैठक में अनेक भाजपा नेता, कार्यकर्ता और हालिया विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवार शामिल हुए। रावल ने बताया कि शिवसेना से गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी के कई नेता नाराज हैं।

गठबंधन की वजह से उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला और इससे भाजपा की सीटें कम हुई। विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला है लेकिन शिवसेना मुख्यमंत्री पद के लिए अड़ गई है जिसके चलते सरकार का गठन नहीं हो पा रहा है। भाजपा को सबसे ज्यादा 105 सीट मिली, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी शिवसेना 56 सीटों पर विजयी रही। महाराष्ट्र की 13वीं विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को पूरा हो रहा है।

Tags:    

Similar News