अवैध निर्माण से मुंबई-गोवा हाईवे पर लगा जाम, NHA से जवाब तलब 

अवैध निर्माण से मुंबई-गोवा हाईवे पर लगा जाम, NHA से जवाब तलब 

Tejinder Singh
Update: 2018-07-30 14:17 GMT
अवैध निर्माण से मुंबई-गोवा हाईवे पर लगा जाम, NHA से जवाब तलब 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने मुंबई-गोवा महामार्ग के आवागमन को प्रभावित करने वाले अवैध निर्माण को हटाने को लेकर नेशनल हाइवे अथारिटी से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने कहा कि यदि प्रशासन मानता है कि महामार्ग के आसपास अवैध निर्माण हुआ है, तो उसे तुरंत हटाया जाना चाहिए। जस्टिस आरवी मोरे व जस्टिस अनूजा प्रभुदेसाई की बेंच ने वैभव साबले की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह बात कही।

बेंच ने कहा कि हमारे मतानुसार हर अवैध निर्माण को हटाया जाना चाहिए। इससे पहले याचिकाकर्ता के वकील उदय वारुंजकर ने कहा कि मांडगाव से जुड़े मुंबई-गोवा महामार्ग में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हुआ है। जिसके चलते मुंबई-गोवा महामार्ग का टैफ्रिक जाम की स्थिति पैदा होती है।

अवैध निर्माण हुआ तो उसे हटाएं
मामले को लेकर एसडीओ की ओर से दायर हलफनामे में अवैध निर्माण की बात को स्वीकार किया गया है। इस पर बेंच ने कहा कि यदि वहां पर अवैध निर्माण हुआ है तो उसे हटाया जाए। सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने जवाब देने के लिए समय की मांग की। इसके बाद बेंच ने मामले की सुनवाई एक सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी।  

Similar News