मुंबई से यूपी जा रही ट्रेन का अलग हुआ डिब्बा, रेल यातायात हुआ प्रभावित

मुंबई से यूपी जा रही ट्रेन का अलग हुआ डिब्बा, रेल यातायात हुआ प्रभावित

Tejinder Singh
Update: 2021-02-11 15:49 GMT
मुंबई से यूपी जा रही ट्रेन का अलग हुआ डिब्बा, रेल यातायात हुआ प्रभावित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के बांद्रा टर्मिनस गुरूवार सुबह रवाना हुई रामनगर एक्सप्रेस की पिछला हिस्सा जोगेश्वरी स्टेशन के पास अलग हो गया। करीब सवा घंटे की मशक्त के बाद डिब्बा जोड़ा गया और ट्रेन आगे बढ़ी, लेकिन नायगांव और वसई रोड स्टेशनों के बीच एक बार फिर डिब्बा अलग हो गया। यहां भी इसे फिर जोड़ने में 21 मिनट लगे जिसके बाद ट्रेन रवाना हो गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इसके चलते पश्चिम रेलवे की लोकल सेवाएं प्रभावित हुईं और गाड़ियां 15 से 20 मिनट देरी से चलीं। 

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि जोगेश्वरी और राममंदिर रोड स्टेशनों के बीच गाड़ी का सबसे पिछला हिस्सा सुबह 5 बजकर 27 मिनट पर अलग हो गया। इस डिब्बे में कोई यात्री सवार नहीं था और इसे अगले स्टेशन पर ट्रेन से अलग किया जाना था। 6 बजकर 40 मिनट पर डिब्बा जोड़कर फिर रवाना किया गया लेकिन नायगांव और वसई रोड स्टेशनों के बीच सुबह 7 बजकर 17 मिनट पर एक बार फिर डिब्बा अलग हो गया और उसे दोबारा जोड़कर ट्रेन रवाना करने में 21 मिनट का समय लगा। इससे लोकल के साथ लंबी दूरी की कुछ गाड़ियों का भी यातायात प्रभावित हुआ। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच के बाद इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

Tags:    

Similar News