कुशल मानव संसाधन पैदा करने एक लाख विद्यार्थियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण - उदय सामंत

करार कुशल मानव संसाधन पैदा करने एक लाख विद्यार्थियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण - उदय सामंत

Tejinder Singh
Update: 2022-05-09 15:45 GMT
कुशल मानव संसाधन पैदा करने एक लाख विद्यार्थियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण - उदय सामंत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग और नैसकॉम (नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी) के बीच सामंजस्य करार हुआ है। सोमवार को राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत की मौजूदगी में नैसकॉम के साथ करार हुआ। इसके तहत लगभग एक लाख विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। सामंत ने कहा कि विद्यार्थियों के कौशल्य वृद्धि के लिए सामंजस्य करार किया गया है। इससे प्रदेश में कुशल प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध हो सकेगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए कुल 202 पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं। जिसमें 43 पाठ्यक्रम नि:शुल्क है। जबकि 159 पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों को शुल्क देना पड़ेगा। राज्य के इंजीनियंरिग, होटल मैनेमेंट, कला, वाणिज्य और विज्ञान सहित अन्य संकाय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग ने नैसकॉम के सहयोग से फ्यूचर स्किल्स प्राइम ऑनलाइन मंच तैयार किया है। सामंत ने बताया कि राज्य स्तर की नोडल टीम के जरिए सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए पंजीयन और प्रशिक्षण के दौरान मूल्यांकन संबंधी सांख्यिकी व विश्लेषण प्रशासन को उपलब्ध होगा। सामंत ने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित अमेजन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, पेटीएम जैसे एप, डिजिटल बैंक सुविधार, रेलवे और बस परिवहन के एप अधारित सेवा से जुड़े क्षेत्र में रोजगार पा सकेंगे।
 

Tags:    

Similar News