दाऊद गिरोह के दो आरोपियों को भेजा गया जेल

विशेष अदालत दाऊद गिरोह के दो आरोपियों को भेजा गया जेल

Tejinder Singh
Update: 2022-05-20 15:26 GMT
दाऊद गिरोह के दो आरोपियों को भेजा गया जेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने कथित रुप से माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार आरिफ शेख व उसके भाई शब्बीर शेख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शब्बीर भाइयों को डॉन छोटा शकील का भी करीबी माना जाता है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने शेख बंधुओं को 13 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने शेख बंधुओं को 20 मई तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया था। शुक्रवार को आरोपियों की हिरासत अवधि खत्म हो रही थी इसलिए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। न्यायाधीश प्रशांत सितरे के सामने एनआईए के वकील ने कहा कि जांच एजेंसी को अब आरोपियों की हिरासत की जरुरत नहीं है। इसलिए इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाए। इसके बाद न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को दो सप्ताह तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।पिछली सुनवाई के दौरान एनआईए ने दावा किया था कि दोनों आरोपी दाऊद गिरोह के सदस्य थे। इन आरोपियों के पास से काफी पैसा मिला है। इसके अलावा आरोपी छोटा शकील से भी जुड़े थे। आतंक को बढावा देने के लिए आरोपियों ने छोटा शकील से पैसे भी लिए थे। इनकी हवाला के जरिए लेन-देन में भी भूमिका नजर आयी है। आरोपी नेताओं को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। 

 

Tags:    

Similar News