चलती बस पर गहरानाला के पास पथराव, हेल्पर सहित दो यात्री गंभीर

चलती बस पर गहरानाला के पास पथराव, हेल्पर सहित दो यात्री गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-02 17:45 GMT
चलती बस पर गहरानाला के पास पथराव, हेल्पर सहित दो यात्री गंभीर


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।  नागपुर मार्ग पर सोमवार को गहरानाला और खुटामा के पास दो बसों पर पथराव कर बसों के कांच फोड़ दिए गए। पथराव में बस में सवार हेल्पर और दो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा से नागपुर जा रही फ्रेंड्स कंपनी की दो बसों पर पहले गहरा नाला और फिर खुटामा के पास पथराव किया गया। इन बसों के सामने के कांच फूट गए हैं। वहीं बस क्रमांक एमपी 28 टी 104 में सवार हेल्पर रामप्रकाश सहित एक यात्री मनोज के सिर पर पथराव के कारण गंभीर चोटें आई, जिन्हें सौंसर में प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया है। यह घटना रात 9.45 से 10 बजे के घटित हुई है। बस के हेल्पर ने पथराव की सूचना सौंसर थाने में दी है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के हाथ कोई नहीं लगा है।
4 दिन से चल रहा बसों में पथराव-
बस चालकों की मानें तो इस क्षेत्र में पिछले चार दिनों से पथराव की वारदात हो रही है। दो दिन पहले भी बसों पर पथराव हुआ था, लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। सोमवार की रात हुए पथराव में  कई यात्री हताहत हुए हैं। यात्रियों के अनुसार जिस समय गहरानाला में बस धीमी हुई, उसी समय नदी की तरफ से पत्थर बरसने शुरू हो गए थे।

Tags:    

Similar News