रिहायशी इलाके में संचालित दो मंजिला नारियल के गोदाम को किया सीज

रिहायशी इलाके में संचालित दो मंजिला नारियल के गोदाम को किया सीज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-16 12:57 GMT
रिहायशी इलाके में संचालित दो मंजिला नारियल के गोदाम को किया सीज

डिजिटल डेस्कसतना। शहर के रिहायशी इलाके में संचालित नारियल के गोदाम में आग से बचाव के पुख्ता प्रबंध नहीं होने पर नगर निगम ने सीज कर दिया है। दोपहर नगर निगम की पहुंची टीम ने शहर के सुभाष चौक में अमृत एंड कंपनी की रिहायशी इलाके में दो मंजिला गोदाम है, यहां पर नारियल समेत अन्य सामग्रियों का भंडारण किया गया था। स्थानीय रहवासियों के द्वारा रिहायशी इलाके के बीच गोदाम के संचालन का विरोध किया था। इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर से की गई। इसके बाद नगर निगम के सहायक फायर अधिकारी आरपी सिंह परमार ने मौके पर जाकर नारियल गोदाम का निरीक्षण किया, मगर आग से बचाव के किए जाने वाले उपाय से संबंधित कोई भी उपकरण नहीं मिले। अमृत एंड कंपनी के संचालक सुनील तारवानी से गोदाम से जुड़े दस्तावेज भी मांगे जो नहीं दे पाए। इसके बाद इस गोदाम को सुरक्षा की दृष्टि से सीज कर दिया गया है। 
नोटिस का नहीं दिया जवाब
सहायक फायर अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि स्थानीय रहवासी की शिकायत के आधार पर अमृत एंड कंपनी के संचालक को गोदाम से जुड़े फायर एनओसी के दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने का नोटिस दिया गया था, मगर इस नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। नियमों की अनदेखी किए जाने पर इस गोदाम को सुरक्षा की दृष्टि से सीज कर दिया गया है। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि दो मंजिला भवन का नक्शा आवासीय या फिर व्यवसायिक स्वीकृत है।
 

Tags:    

Similar News