उद्धव ने कहा - मराठा आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट न जाएं

उद्धव ने कहा - मराठा आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट न जाएं

Tejinder Singh
Update: 2019-06-30 11:02 GMT
उद्धव ने कहा - मराठा आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट न जाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा आरक्षण पर हाईकोर्ट की मुहर के बाद शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आरक्षण विरोधियों को नसीहत दी है कि अब कोई भी सुप्रीम कोर्ट जाकर मराठा आरक्षण में अडंगा न लगाए। उन्होंने कहा कि किसी ने मराठा आरक्षण में अड़चन पैदा की तो शिवसेना पूरी ताकत के साथ मराठा समाज के साथ खड़ी रहेगी। बांबे हाईकोर्ट द्वारा मराठा आरक्षण को वैध ठहराए जाने के बाद मराठा आरक्षण की लड़ाई लड़ने वाले मराठा क्रांति मोर्चा के पदाधिकारियों ने शनिवार को उद्धव से मिल कर उऩका आभार जताया।मराठा आरक्षण के खिलाफ याचिका दायर करने वाले हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले हैं।

पूरी ताकत के साथ मराठा समाज के साथ रहेगी पार्टी 

उद्धव ने कहा कि मराठा आरक्षण बगैर किसी का हक छिने दिया गया है। इस लिए इस फैसले के खिलाफ किसी को सुप्रीम कोर्ट नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण का विरोध कर मराठा-गैर मराठा का विवाद न पैदा करें। उद्धव ने कहा कि यह मामला दिल्ली गया तो शिवसेना मराठा समाज की पूरी मदद करेगी। मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे से भी मुलाकात की। 

Tags:    

Similar News