अस्पताल में संजय राऊत से मिलने पहुंचे उद्धव ठाकरे और शरद पवार

अस्पताल में संजय राऊत से मिलने पहुंचे उद्धव ठाकरे और शरद पवार

Tejinder Singh
Update: 2019-11-12 14:54 GMT
अस्पताल में संजय राऊत से मिलने पहुंचे उद्धव ठाकरे और शरद पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत के एंजियोप्लास्टी के ऑपरेशन के बाद पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को उनसे मुलाकात की। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने भी राऊत का हालचाल जाना। उद्धव अपनी पत्नी रश्मी ठाकरे के साथ लीलावती अस्पताल में पहुंचे थे। उद्धव ठाकरे प्रदेश में सरकार बनाने के सवाल पर स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बारे में मुझे जब कुछ बोलना होगा तो मैं आप लोगों को बुलाऊंगा। उद्धव ने कहा कि राऊत की तबीयत ठीक है। इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं भाजपा के विधायक आशीष शेलार ने भी राऊत से अस्पताल में मुलाकात की। शेलार ने कहा कि मैं अपने मित्र राऊत की तबीयत के बारे में जानने आया था। उनके साथ हुई मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। इस मुलाकात का राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। इससे पहले राकांपा के पूर्व मंत्री छगन भुजबल, विधायक रोहित पवार, कांग्रेस के विधायक भाई जगताप, भाजपा के नेता हर्षवर्धन पाटील, कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद भालचंद्र मुंगेकर ने राऊत से मिलकर उनका हालचाल जाना। 

ऑपरेशन के दूसरे दिन सक्रिय हुए राऊत 

ऑपरेशन के दूसरे दिन ही राऊत अस्पताल में सक्रिय नजर आए। राऊत ने हर दिन की तरह अस्पताल से ही ट्वीट किया। ट्वीटर पर राऊत ने एक कविता पोस्ट की। ‘लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। हम होंगे कामयाब, जरूर होंगे।’ राऊत का इशारा शिवसेना को मुख्यमंत्री पद को लेकर था। राऊत ने अस्पताल में ही शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए संपादकीय लिखा। उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। 
 

Tags:    

Similar News