शिकायतों के लिए करें परिवहन विभाग के ऐप का इस्तेमाल

शिकायतों के लिए करें परिवहन विभाग के ऐप का इस्तेमाल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-19 14:48 GMT
शिकायतों के लिए करें परिवहन विभाग के ऐप का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यात्रा के दौरान आपात स्थितियों में मदद मांगने और यातायात से जुड़ी शिकायत के लिए परिवहन विभाग ने यात्रियों को एप की सुविधा दी है। आरटीओ महाराष्ट्र नाम के इस ऐप के जरिए यात्री एक क्लिक से अपनी समस्या परिवहन विभाग को बता सकते हैं। परिवहन आयुक्त डॉ. प्रवीण गेडाम ने यात्रियों से अपील की है कि वे शिकायत दर्ज कराने के लिए ऐप का इस्तेमाल करें। 

गेडाम के मुताबिक लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर परेशानी की वजह बने किसी भी ऑटोरिक्शा, टैक्सी या दूसरे वाहनों की शिकायत कर सकते हैं। यह बेहद आसान और सुविधाजनक है। गूगल प्लेस्टोर से यह ऐप मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा www.transport.maharashtra.gov.in पर जाकर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है। आपात परिस्थितियों में इस ऐप के जरिए मदद भी मांगी जा सकती है। मुसीबत में फंसे लोग एक बटन दबाकर अपने रिश्तेदारों को एसओएस संदेश दे पाएंगे, जिससे उनके लोकेशन (स्थान) की जानकारी भी मिल सकेगी। इसके अलावा ऐप में स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करने की भी सुविधा दी गई है।

Similar News