देर रात आए आदेश के बाद आनन-फानन में हुआ टीकाकरण, 22 केंद्रों पर लगी वैक्सीन

देर रात आए आदेश के बाद आनन-फानन में हुआ टीकाकरण, 22 केंद्रों पर लगी वैक्सीन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-03 09:28 GMT
देर रात आए आदेश के बाद आनन-फानन में हुआ टीकाकरण, 22 केंद्रों पर लगी वैक्सीन

अब तक मंगलवार और शुक्रवार को नहीं होता था टीकाकरण अब बंदिश भी हटी, लगभग 3 हजार लोगों को लगा टीका
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान में अभी तक रविवार के अलावा मंगलवार और शुक्रवार को कोरोना के टीके नहीं लगाए जा रहे थे, लेकिन केंद्र द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लगाने के उद्देश्य के चलते जारी किए गए आदेश के बाद, अब जिले में यह बंदिश हट गई है। गुरुवार को देर रात आए आदेश के बाद शुक्रवार को लोग केंद्रों पर टीका लगवाने पहुँचने लगे। ऐसे में भीड़ बढ़ती देख स्वास्थ्य विभाग द्वारा आनन-फानन में कुछ केंद्रों पर वैक्सीनेशन की शुरूआत की गई   और बढ़ता हुआ यह आँकड़ा 22 केंद्रों तक पहुँचा। लगभग 3 हजार हितग्राहियों ने कोरोना का टीका लगवाया।  
केंद्रों से गायब सोशल डिस्टेंसिंग 
कोरोना टीकाकरण के उमड़ती भीड़ के चलते केंद्रों से सोशल डिस्टेंसिंग गायब है। लाइन किस क्रम में लगेगी, इसको लेकर भी कोई व्यवस्था नहीं है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग वाले गोले बनाए गए हैं। ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए टीका लगवाने गए हितग्राही पर संक्रमण लेकर आने का खतरा मंडरा रहा है।  

Tags:    

Similar News