शिर्डी जाने वाले रेलयात्रियों को ई-टिकट के साथ मिलेगा दर्शन पास

शिर्डी जाने वाले रेलयात्रियों को ई-टिकट के साथ मिलेगा दर्शन पास

Tejinder Singh
Update: 2019-01-28 15:10 GMT
शिर्डी जाने वाले रेलयात्रियों को ई-टिकट के साथ मिलेगा दर्शन पास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ट्रेन द्वारा साईबाबा के दर्शन के लिए शिर्डी आने वालों को अब आरक्षित रेल टिकट के साथ ही दर्शन के लिए पास आरक्षित कराने की सुविधा मिलेगी। गणतंत्र दिवस के मौके पर यह सुविधा शुरु की गई। श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिर्डी के अध्यक्ष डा सुरेश हावरे ने बताया कि रेलमंत्री पियुष गोयल के शिर्डी आगमन के दौरान हमनें उनसे आग्रह किया था कि ई-टिकट आरक्षण के साथ दर्शन पास आरक्षित करने की सुविधा प्रदान की जाए। रेलमंत्री ने यह मांग मानते हुए इस संबंध में आईआरसीटीसी को निर्देश दिया था। अब आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर शिर्डी के लिए ई-टिकट आरक्षण के वक्त दर्शन पास भी आरक्षित कराने की सुविधा शुरु कर दी गई है। हावरे ने कहा कि इससे साई भक्तों को सुविधा होगी। यह सुविधा साई नगर-शिर्डी, कोपरगांव, नगरसूल, मनमाड व नाशिक स्टेशनों के लिए ई-टिकट आरक्षित कराने वाले साईभक्तों को मिल सकेगी।  
 

Similar News