गंदे, बदबूदार पानी की सप्लाई, सरफा फिल्टर प्लांट में कम मात्रा में डाला जा रहा ALM

गंदे, बदबूदार पानी की सप्लाई, सरफा फिल्टर प्लांट में कम मात्रा में डाला जा रहा ALM

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-18 08:39 GMT
गंदे, बदबूदार पानी की सप्लाई, सरफा फिल्टर प्लांट में कम मात्रा में डाला जा रहा ALM

डिजिटल डेस्क, शहडोल। सप्ताह भर से नगर में हो रहे बदबूदार व गंदे पानी की सप्लाई से नागरिक परेशान हैं। नगरपालिका द्वारा जो सप्लाई की जा रही है, वह बिना फिल्टर के पीने योग्य नहीं है। सरफा प्लांट में लापरवाही के चलते जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पा रही है, जिसके कारण नदी में आई बाढ़ के पानी को पीने योग्य नहीं बनाया जा सका।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सोमवार को कलेक्टर ने नगरपालिका और पीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि बारिश के मौसम में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की व्यवस्था कराई जाए। जानकारी के अनुसार जल का शुद्धिकरण के लिए प्लांट में डाले जाने वाले एएलएम (फिटकरी) की मात्रा बहुत ही कम थी। इस कमी को दूर करने के लिए नगरपालिका को कई दिन लग गए। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की शाम से व्यवस्था में सुधार कर लिया गया है।

नलों से निकल रहा मटमैला पानी
नगरपालिका के सभी वार्डों में पीले रंग के गंदा पानी की सप्लाई हो रही है। बर्तन में पानी भरने के कुछ की देर बाद तल पर पीली मिट्टी की मोटी परत जम जाती है। साथ ही उसमे से बदबू आती है। इस पानी को पीना यानि बीमारियों को दावत देना है। पुरानी बस्ती के पार्षद नेता प्रतिपक्ष इसहाक खान ने बताया कि जो पानी नल से आ रहा है वह पीने योग्य नहीं है। घरौला निवासी धर्मेंद्र नामदेव एडवोकेट ने बताया कि इतना गंदा पानी तो मवेशी भी न पिएं।

इसी प्रकार सोहागपुर वार्ड नंबर 5 के राजेश मिश्रा, वार्ड नंबर 3 के मनोज सोनी तथा बुढ़ार रोड निवासी प्रभात शर्मा ने आरोपित किया कि नगरपालिका पानी सप्लाई के बहाने सीधे तौर पर बीमारियां परोस रही है। गंदे पानी की सप्लाई क्यों हो रही है यह बताने वाला भी कोई नहीं है।

टंकी रही खाली, नहीं हुई पानी सप्लाई
शहर में गंदे पानी की सप्लाई तो हो रही है। मंगलवार की सुबह व दोपहर शहर के अनेक स्थानों पर सप्लाई भी नहीं हो सकी। नपा सूत्रों ने बताया कि प्लांट तक पहुंची बिजली के मेन लाइन में सोमवार को फाल्ट आ गया था। जिसे तलाश कर दुरुस्त करने में 24 घंटे से अधिक का समय लग गया। बिजली आपूर्ति नहीं होने से शहर की टंकियां नहीं भर पाई जिसके कारण दूसरे दिन सप्लाई नहीं हो सकी।

इनका कहना है
बाढ़ का पानी अचानक प्लांट तक पहुंच गया। एएलएम कुछ कम था, जिसके कारण पानी अपेक्षानुरूप फिल्टर नहीं हो पाया। प्लांट में जरूरत के हिसाब से एएलएम डलवा दिया गया है, बिजली का फाल्ट भी दूर कर लिया गया है। अब लोगों को शुद्ध पानी मिल सकेगा।
बृजेंद्र वर्मा, सहायक यंत्री नपा

Similar News