सफेद चिप्पी राज्य का मैंग्रोव वृक्ष घोषित 

सफेद चिप्पी राज्य का मैंग्रोव वृक्ष घोषित 

Tejinder Singh
Update: 2020-08-07 16:30 GMT
सफेद चिप्पी राज्य का मैंग्रोव वृक्ष घोषित 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने सफेद चिप्पी को महाराष्ट्र का मैंग्रोव वृक्ष घोषित किया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्य वन्यजीव मंडल की 15 वीं बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इस बैठक में सफेद चिप्पी को राज्य का मैंग्रोव वृक्ष घोषित करने को मंजूरी दी गई। इस तरह का वृक्ष घोषित करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला प्रदेश है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य वन्यजीव मंडल की अगली बैठक में पेश किए जाने वाले सभी प्रस्तावों के लिए अब ड्रोन सर्वे करना अनिवार्य होगा। इसलिए अगली बैठक में जिस विभाग की ओर से प्रस्ताव रखा जाएगा उस विभाग को परियोजना की तस्वीरें और पर्यावरण परिणाम की जानकारी देना जरूरी रहेगा। बैठक में मुख्यमंत्री ने चंद्रपुर जिले के बाघों के स्थलांतर के संबंध में अध्ययन के लिए एक अध्ययन समूह बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागपुर-नागभीड रेलवे मार्ग के ब्रॉडगेज में रूपांतरित करने की परियोजना के कारण प्राभावित होने वाले जंगल क्षेत्र में एलिवेटेड ट्रेन करना संभव है क्या? इस बारे में विचार किया जाना चाहिए। राज्य वन्यजीव मंडल ने मेलघाट बाघ आरक्षित से गुजरनेवाले अकोला से खांडवा मीटरगेज रेलवे मार्ग ब्रॉडगेज रेलवे मार्ग के लिए वैकल्पिक मार्ग चुनने की मांग का समर्थन किया है। बैठक में प्रदेश के वनमंत्री संजय राठोड, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, राज्यमंत्री दत्तात्रय भरणे, विधायक धीरज देशमुख, वन्यजीव मंडल के सदस्य और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News