श्रमिक स्पेशल ट्रेन जबलपुर पहुंची -  महाराष्ट्र में फँसे मध्यप्रदेश के 1350 मजदूर अपने घर रवाना

श्रमिक स्पेशल ट्रेन जबलपुर पहुंची -  महाराष्ट्र में फँसे मध्यप्रदेश के 1350 मजदूर अपने घर रवाना

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-09 09:26 GMT
श्रमिक स्पेशल ट्रेन जबलपुर पहुंची -  महाराष्ट्र में फँसे मध्यप्रदेश के 1350 मजदूर अपने घर रवाना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । महाराष्ट्र में फँसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज शनिवार को सुबह करीब 11.40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंची ।
रेल सूत्रों ने बताया कि राज्य शासन के विशेष प्रयासों से महाराष्ट्र में फँसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज शनिवार को सुबह करीब 11.40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंची । श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रदेश के 16 जिलों के करीब साढ़े तेरह सौ मजदूर  सवार थे । स्टेशन पर मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई और विशेष बसों से उन्हें गृह जिलों के लिये रवाना किया गया । उन्हें भोजन और  पानी के पैकेट भी बसों में ही उपलब्ध कराये गये ।
इस  श्रमिक स्पेशल ट्रेन में औरंगाबाद के समीप हुई दुर्घटना में मारे गये शहडोल के ग्यारह और उमरिया के पांच व्यक्तियों के शव भी जबलपुर लाये गये थे । सभी 16 शवों को स्पेशल ट्रेन से उमरिया और शहडोल रवाना किया गया ।यह ट्रेन जबलपुर से लगभग 12 बजे रवाना हुई जिसकी साढ़े तीन बजे तक शहडोल पहुंचने की संभावना है ।
 

Tags:    

Similar News