पटाखा गोदाम में बिना दस्ताने पहने काम कर रहे थे मजदूर -एसडीएम ने की कार्रवाई

पटाखा गोदाम में बिना दस्ताने पहने काम कर रहे थे मजदूर -एसडीएम ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-25 09:11 GMT
पटाखा गोदाम में बिना दस्ताने पहने काम कर रहे थे मजदूर -एसडीएम ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। एसडीएम अतुलसिंह ने पटाखा गोदामों में दबिश दी। रामगढ़ी में स्थित पटाखा फैैक्ट्री में जांच के दौरान एसडीएम ने पाया कि यहां काम कर रहे मजदूर बिना दस्ताने के काम कर रहे थे। अधिकारियों ने फैक्ट्री संचालक को फटकार लगाते हुए नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद राजस्व की टीम ने सिवनी रोड स्थित पटाखा दुकानों की जांच की। जिसमें भानू फायर वक्र्स वालों को दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पटाखा दुकान संचालकों को हिदायत दी गई कि वे अपनी-अपनी दुकानों के सामने फायर उपकरण रखें और पानी की टंकिया भी रखे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि दुकान संचालकों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के सामने टेंट लगा लिए गए थे। जिस पर एसडीएम ने संचालकों को फटकार लगाते हुए तुरंत ही हटाने के लिए कहा है। एसडीएम श्री सिंह का कहना था कि यदि कोई घटना होती है तो कपड़ों पर तेजी से आग फैलती है इसलिए एहतियातन इन दुकानों के पास से ये इन टैंटों को हटाना आवश्यक हो गया है। 
 

Tags:    

Similar News