बम ब्लास्ट की फर्जी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार

संजीवनी नगर पुलिस कर रही पूछताछ बम ब्लास्ट की फर्जी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार

Abhishek soni
Update: 2022-01-08 16:29 GMT


डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर थाना पुलिस ने मुंबई में आतंकवादियों द्वारा बम विस्फोट करने और खालिस्तानी हमले की झूठी सूचना देने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम, संजीवनी नगर थाना एवं नई मुंबई के पुलिस कंट्रोल रूम में भी फोन करके आतंकवादी बम ब्लास्ट और खालिस्तानी हमले की झूठी सूचना देकर एक युवक नवनिवेश कॉलोनी गढ़ा निवासी 35 वर्षीय जितेश ठाकुर पुलिस को लगातार परेशान कर रहा था। मानसिक रूप से कमजोर उक्त युवक अपने मोबाइल से पुलिस के शासकीय नंबरों पर जब-तब कॉल करता और समझाइश देने पर पुलिस कर्मियों से गाली-गलौज करते हुए इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी कर देता था। इसी कड़ी में 6 जनवरी को उसने मोबाइल नंबर 9893667478 से कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर, संजीवनी नगर थाने, डायल हंड्रेड कंट्रोल रूम भोपाल को भी फोन करके मुंबई में आतंकवादी ब्लास्ट होने की फर्जी सूचना दी थी। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम नई मुंबई के टेलीफोन नंबर पर भी उसने कॉल करके खालिस्तानी हमले की झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान किया और जब जाँच की गई तो यह पता चला कि नवनिवेश कॉलोनी गंगा नगर निवासी उक्त युवक पूर्व में भी कई बार इस प्रकार की अफवाहें फैला चुका है। जिसके बाद संजीवनी नगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News