हनी ट्रैप: महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार, फरार अन्य आरोपी महिला की तलाश

  • अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठे 50 हजार
  • अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की
  • थाना धनपुरी में एनडीपीएस एक्ट एवं लूट के अपराध पंजीबद्ध हैं।

Safal Upadhyay
Update: 2024-03-22 13:18 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के धनुपरी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के साथ हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। पीडि़त का अश्लील वीडियो बनाकर दो महिला सहित आरोपियों ने ब्लैकमेल करते हुए 50 हजार ऐंठ लिए।

और एक लाख रुपए मांगे गए। पुलिस ने आरोपी गीता तिवारी 40 वर्ष पति उमाशंकर तिवारी निवासी बंगबार कालोनी एवं अभिषेक सिंह 25 वर्ष पिता स्व. बाबूलाल सिंह निवासी नवाटोला थाना कोतमा जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25700 रूपये जब्त किये हैं।

पुलिस के अनुसार रामकुमार परते 56 वर्ष निवासी बंगवार कालोनी थाना धनपुरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की गीता तिवारी नामक महिला ने अवैध संबंध बनाने का नाटक किया। इस दौरान उसके साथी अभिषेक सिंह व एक अन्य महिला ने मौके पर पहुंच उनकी अश्लील वीडियो बना ली।

तीनों ने मिलाकर अश्लील वीडियो वायरल करने के धमकी देकर 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की। 50 हजार रुपए लेने के बाद एक लाख मांगने लगे। विलंब होने पर पीडि़त को उठाकर आरोपी शहड़ोल होते हुए उमरिया जिला ले गए।

इसकी जानकारी पीडि़त के परिजनों को लगी तो मामले की जानकारी धनपुरी थाने में दी। पुलिस ने धारा 384, 385, 388 ए 506, 120 बी, 34 ताहि 3 (2) (वी) एससी-एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

एसपी कुमार प्रतीक द्वारा एसडीओपी एवं थाना प्रभारी धनपुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम उमरिया रवाना किया गया। सायबर सेल की मदद से आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य महिला की तलाश की जा रही है। आरोपी गीता तिवारी के विरूद्ध थाना धनपुरी में एनडीपीएस एक्ट एवं लूट के अपराध पंजीबद्ध हैं।

Tags:    

Similar News