दो हादसे: दो की गई जान, फिसली तेज रफ्तार दोपहिया तो खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक

  • रात में अलग-अलग हुए दो हादसों में दो युवकों की जान गई
  • लोणी के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त
  • दिग्रस में सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल टकरा गई

Tejinder Singh
Update: 2024-02-27 12:52 GMT

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. जिले में रविवार की शाम और रात में अलग-अलग हुए दो हादसों में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसे आर्णी तहसील के लोणी और दिग्रस तहसील के सावंगा में हुए। दारव्हा रास्ते पर स्थित ग्राम लोणी के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दोपहिया सवार 40 साल के व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा रविवार 25 फरवरी की शाम को हुआ। मृतक व्यक्ति का नाम खेड़ निवासी मनोज भिकूसिंग राठोड (40) बताया जा रहा है। रविवार को मृतक मनोज राठोड दोपहिया क्रमांक एमएच 29 बीएन 7775 से ग्राम लोणी होते हुए खेड़ जा रहा था। तभी दारव्हा रास्ते पर स्थित ग्राम लोणी के पास तेज रफ्तार दोपहिया फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हाे गई। दोपहिया पर सवार मनोज पत्थर पर जाकर गिरने से गंभीररूप से घायल होकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आर्णी पुलिस थाने के पीएसआई कपिल मस्के, जमादार अरूण चव्हाण ने घटनास्थल पर पहुचकर पंचनामा कर शव को पाेस्टमार्टम के लिए आर्णी ग्रामीण अस्पताल भेज दिया। अधिक जांच थानेदार केशव ठाकरे के मार्गदर्शन में चल रही है।

खड़े ट्रैक्टर से टकराई मोटरसाइकिल

उधर दिग्रस में सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर से मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीररूप से घायल होने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना रविवार 25 फरवरी की रात 11 से 12 बजे के दौरान ग्राम सावंगा के पास घटी। मृतक का नाम सावंगा निवासी अंकित गायकवाड (32) बताया गया है। सुत्रों से मिली जानकार अनुसार अंकित रविवार की रात को एमएच 29 एच 3629 क्रमांक के मोटरसाइकिल से दिग्रस से ग्राम सावंगा की ओर जा रहा था। तभी ग्राम सावंगा के पास खड़े ट्रैक्टर क्रमांक एमच 29 बी व्ही 6826 से अंकित की दोपहिया जा टकरा गई। ट्रैक्टर में गन्ना भरा हुआ था। हादसे में अंकित गंभीररूप से घायल हो जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दिग्रस पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दिग्रस ग्रामीण अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पुलिस को मिली शिकायत पर से दिग्रस पुलिस थाने में ट्रैक्टर चालक सतिश पाचकोर(30) निवासी जामबाजार के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News