रिकॉर्ड: 13 साल पहले आज ही के दिन हर्शल गिब्स ने जड़े थे 6 गेंदों पर 6 छक्के; देखें वीडियो

रिकॉर्ड: 13 साल पहले आज ही के दिन हर्शल गिब्स ने जड़े थे 6 गेंदों पर 6 छक्के; देखें वीडियो

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-16 09:40 GMT
रिकॉर्ड: 13 साल पहले आज ही के दिन हर्शल गिब्स ने जड़े थे 6 गेंदों पर 6 छक्के; देखें वीडियो
हाईलाइट
  • गिब्स ने 16 मार्च 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था
  • हर्शल गिब्स 13 साल पहले आज ही के दिन वनडे में छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स 13 साल पहले आज (16 मार्च) ही के दिन वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। गिब्स ने 16 मार्च 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने डान वैन बुंगे के ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्के लगाए थे।

इसी के साथ वे दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 6 छक्के जड़े। उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया था। लेकिन इसके कुछ महीने बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था। हालांकि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में आज भी कोई बल्लेबाज एक ओवर में 6 छक्के नहीं लगा पाया है। 

यह खबर भी पढ़े - वर्ल्ड रिकॉर्ड: 8 साल पहले आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था शतकों का शतक

साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच बासेतेरे के वार्नर पार्क में खेले गए इस मैच को बारिश के कारण 40-40 ओवर का कर दिया गया था। ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर में 353 रन बनाए और फिर नीदरलैंड को 132 रन पर रोककर मैच 221 रन से जीता था।

गिब्स ने 248 वनडे में 8094 रन बनाए
इस मैच में हर्शेल गिब्स ने 40 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 72 रन का पारी खेली थी। जबकि जैक कैलिस 109 गेंदों में 128 रन बनाकर नाबाद रहे। कैलिस ने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के जड़े थे। मार्क बाउचर भी 75 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं ग्रीम स्मिथ ने 59 गेंदों में 67 रन बनाए थे। गिब्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 90 टेस्ट, 248 वनडे और 23 टी-20 मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 6167, वनडे में 8094 और टी-20 इंटरनैशनल में 400 रन दर्ज हैं।


 

Tags:    

Similar News