BirthDay Special: एक ऐसा गेंदबाज जिसको दुनिया ने मेंढ़क कहकर बुलाया, 18 साल की उम्र में किया था डेब्यू 

BirthDay Special: एक ऐसा गेंदबाज जिसको दुनिया ने मेंढ़क कहकर बुलाया, 18 साल की उम्र में किया था डेब्यू 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-20 10:18 GMT
BirthDay Special: एक ऐसा गेंदबाज जिसको दुनिया ने मेंढ़क कहकर बुलाया, 18 साल की उम्र में किया था डेब्यू 

डिजिटल डेस्क ( भोपाल)।  20 जनवरी 1977 को दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर पॉल एडम्स का जन्म हुआ था। आज पॉल अपना 44वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। पॉल एडम्स ने जब 1995 में टेस्ट डेब्यू किया तब वह दक्षिण अफ्रीकी टीम के सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक थे। डेब्यू मैच में उनकी उम्र महज 18 साल थी। पॉल एडम्स को अपने अनोखे बॉलिंग एक्शन के कारण चाइनामैन गेंदबाज भी कहा जाता था। कहते हैं शुरुआत में स्पिनर पॉल एडम्स के एक्शन के कारण बल्लेबाज को काफी दिक्कत होती थी। यहीं वजह है कि उन्होंने 45 टेस्ट खेले और 134 विकेट हासिल किए। पॉल ने सबसे ज्यादा परेशान आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को किया, लेकिन जब वह पॉल के गेंदबाजी एक्शन को समझ गए तो उन्होंने दोबारा पॉल को सफल होने का मौका नहीं दिया और यह वजह रही की उनका कैरियर बहुत छोटा रहा और उन्होंने 2008 में क्रिकेट से सन्यास ले लिया। अब वह क्रिकेट की कोचिंग देते हैं। 

पॉल एडम्‍स ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर की शुरुआत 1995 में इंग्‍लैंड के खिलाफ की। शुरुआत में विश्‍व क्रिकेट के बल्‍लेबाज उनके गेंदबाजी एक्‍शन से हैरान रह गए, लेकिन बाद में विविधता की कमी के चलते उनकी गेंदबाजी सभी की समझ में आ गई। पॉल एडम्‍स के अजीबोगरीब एक्‍शन को देखते हुए इंग्‍लैंड के पूर्व ओपनर माइक गैटिंग ने उन्‍हें फ्रॉग इन ए ब्‍लेंडर (Frog in a Blender) करार दिया था। इसी के बाद से उनके गेंदबाजी एक्‍शन की वजह से एडम्‍स को मेंढ़क कहा जाने लगा। 

 

 

Tags:    

Similar News