वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने से नाराज रायडू ने इंटनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने से नाराज रायडू ने इंटनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-03 09:32 GMT
वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने से नाराज रायडू ने इंटनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
हाईलाइट
  • BCCI को पत्र लिखकर रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की जानकारी दी
  • अंबाती रायडू ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रायडू ने बोर्ड को इसके लिए पत्र लिखा है। हालांकि, इस मुद्दे पर बयान लेने के लिए रायडू से संपर्क नहीं हो पाया है।

रायडू को मौजूदा वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। रिजर्व में नाम होने के बावजूद, शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने पर उन्हें टीम में नहीं शामिल किया गया और ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को उनकी जगह मौका दिया गया। ऐसा माना जा रहा है की, रायडू ने यह फैसला BCCI के बार-बार वर्ल्ड कप के लिए नजर अंदाज करने के कारण लिया है। 

रायडू ने भारत के लिए 47.05 की औसत के साथ 55 वनडे में कुल 1,694 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 124 रन रहा। उन्होंने तीन शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 79.04 की थी। रायडू ने छह टी-20 भी खेले हैं। इसमें उन्होंने 10.50 की औसत से केवल 42 रन बनाए हैं। इसके अलावा, 97 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 6,151 रन हैं। 

 

Tags:    

Similar News