फाइनल की टाइमिंग में BCCI ने किया बदलाव, जाने कारण 

आईपीएल 2022 फाइनल की टाइमिंग में BCCI ने किया बदलाव, जाने कारण 

Manuj Bhardwaj
Update: 2022-05-19 13:15 GMT
फाइनल की टाइमिंग में BCCI ने किया बदलाव, जाने कारण 
हाईलाइट
  • आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 8 बजे से शुरू किया जायेगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 सीजन के सभी शाम के मैच भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से शुरू हो रहे थे, लेकिन फाइनल की टाइमिंग में हमें चेंज देखने को मिलेगा। BCCI ने आईपीएल 2022 के फाइनल मैच मे टाइमिंग बदलने का फैसला लिया है। आईपीएल 2022 का फाइनल मैच अब 7:30 बजे नहीं बल्कि रात के 8 बजे से शुरू किया जायेगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

फाइनल की टाइमिंग में बदलाव

क्रिकबज की एक रिपोर्ट मे सामने आया है कि इस बार आईपीएल 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी रखी जाएगी जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सेलेब्स शामिल होंगे, क्लोजिंग सेरेमनी शाम के 6:30 बजे शुरू होगी । फाइनल का टॉस शाम 7 की वजह अब शाम 7:30 बजे होगा और मैच आधे घण्टे बाद रात के 8 बजे से शुरू होगा। 

इससे पहले मीडिया में खबरे छाई थी कि अगले सीजन से मैच शाम के मैच 8 बजे से शुरू किये जायेंगे। साल 2018 से पहले तक लीग के मैच शाम के 8 बजे से ही शुरू होते थे। आईपीएल की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी में 2018 से पहले बॉलीवुड सितारे अपनी उपस्थिति से चार चांद लगाते थे। ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी दर्शको के लिए एंटरटेनमेंट का डोस रहती थी। 

आईपीएल की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी को 2018 के बाद से कुछ न कुछ कारणो से टाल दिया गया था। 2019 में पुलवामा हमले में जवानों की शहादत को सम्मान करने के लिए क्लोजिंग सेरेमनी को टाल दिया गया था वही 2020 और 2021 में दुनिया भर में कोरोना ने दस्तक दी जिससे क्रिकेट भी नही बच पाया था और यही कारण रहा कि टूर्नामेंट को भारत से बाहर ले जाना पड़ा था । 


 

Tags:    

Similar News