CPL 2020: आईपीएल-2020 से पहले ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

CPL 2020: आईपीएल-2020 से पहले ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-26 18:29 GMT
CPL 2020: आईपीएल-2020 से पहले ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2020 से पहले वेस्ट इंडीज के वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। बुधवार को त्रिनिदाद में कैरिबियाई प्रीमियर लीग में राहकीम कॉर्नवाल को आउट करते ही ब्रावो टी-20 में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो त्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से इस मैच में सेंट लूसिया ज़ुकस के खिलाफ खेल रहे थे।

कैरिबियाई प्रीमियर लीग में बुधवार को त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया जुकस के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के चौथए ओवर में ब्रावो ने कॉर्नवाल को 18 रन के स्कोर पर आउट कर अपने नाम यह बेहद खास उपलब्धि हासिल की। ब्रावो ने 8.25 की इकॉनमी रेट के साथ अपने करियर में अब तक गेंदबाजी की है और 11 बार 4 या फिर उससे ज्यादा विकेट एक मैच में हासिल किए हैं। ब्रावो ने अपना पहला टी-20 मैच 2006 में खेला था।

विकेट लेने के मामले में मंलिंगा दूसरे नंबर पर
लसिथ मलिंगा टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में 389 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबिक तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के ही ऑफ स्पिनर सुनील नरेन हैं। वहीं इमरान ताहिर ने कुल 374 टी-20 विकेट झटके हैं और इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के सोहेल तनवीर हैं, जिन्होंने 356 टी-20 विकेट झटके हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी-20 विकेट अमित मिश्रा के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 253 विकेट लिए हैं।

चेन्नई के​ स्टार प्लेयर हैं ब्रावो
आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज के आलराउंडर ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और वह कैरिबियाई प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद सितंबर के दूसरे हफ्ते त्रिनिदाद से दुबई पहुंचेंगे और टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि ब्रावो ने आईपीएल में अब तक 134 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 102 पारी में 128.29 के स्ट्राइक रेट से 1483 रन बनाए हैं। वहीं 147 वि​केट लिए हैं।

Tags:    

Similar News