पाकिस्तान के राष्ट्रपति होते हुए भी परवेज मुशर्रफ ने किया था भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को फोन, जानिए इस दिलजस्प किस्से के बारे में 

क्रिकेट पाकिस्तान के राष्ट्रपति होते हुए भी परवेज मुशर्रफ ने किया था भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को फोन, जानिए इस दिलजस्प किस्से के बारे में 

Shiv Pathak
Update: 2023-02-05 16:20 GMT
पाकिस्तान के राष्ट्रपति होते हुए भी परवेज मुशर्रफ ने किया था भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को फोन, जानिए इस दिलजस्प किस्से के बारे में 
हाईलाइट
  • वसीम अकरम की खतरनाक इन-स्विंगर खेलना इससे ज्यादा आसान काम था- सौरव गांगुली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। रविवार को 79 साल की उम्र में परवेज ने अंतिम सांस ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तीनों युद्धों में पाकिस्तान की ओर से अहम भूमिका निभाने वाले परवेज मुशर्रफ के संबंध भारत से उतने खास नहीं रहे। लेकिन क्रिकेट से लगाव रखने वाले परवेज के भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ कई किस्से मशहूर हैं। आपने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के बालों की तारीफ करते परवेज को तो देखा ही होगा। लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट के दादा कहे जाने वाले सौरव गांगुली और परवेज मुशर्रफ के बीच हुए किस्से को बहुत कम लोग जानते हैं। जब परवेज ने राष्ट्रपति होते हुए भी भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को समझाने के लिए फोन किया था। 

स्ट्रीट फूड खाने के लिए दादा ने तोड़ी थी सुरक्षा

दरअसल, परवेज मुशर्रफ और सौरव गांगुली के बीच का यह दिलजस्प किस्सा साल 2004 का है। भारतीय टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में पाकिस्तान दौरे पर थी। परवेज मुशर्रफ उस वक्त पाकिस्तान के राष्ट्रपति हुआ करते थे। सौरव ने इस किस्से के बारे में अपनी बॉयोग्राफी "ए सेंचुरी इज नॉट इनफ" में लिखा है कि, "जब हम साल 2004 में पाकिस्तान गए थे, तब हमारे लिए काफी ज्यादा सुरक्षा थी। मैंने इतनी सिक्योरिटी कभी नहीं देखी थी, हम लाहौर के होटल में रुके थे और उसे एक तरह से किला बना दिया गया था। लेकिन आप यकीन नहीं करेंगे कि उस सुरक्षा के बीच में भी मैं बतौर भारतीय कप्तान उसे चकमा देने में सफल रहा था और होटल से बाहर चला गया था।"

"मुझे पता था कि मैं नियमों का उल्लंघन कर रहा हूं, लेकिन बंदूकों-टैंक से बाहर निकलना जरूरी हो गया था। हमारे कुछ दोस्त पाकिस्तान की फेमस गावलमंडी में जाने का प्लान कर रहे थे, यहां पाकिस्तान का फेमस स्ट्रीट फूड मिलता है और ऐसे में मैनें भी जाने की सोची। मैंने सिक्योरिटी वालों को नहीं बताया और सिर्फ टीम के मैनेजर रत्नाकर शेट्टी को बताया। मैंने टोपी पहनी और साथ में निकल गया, वहां बाज़ार में मुझे कुछ लोगों ने पहचान लिया और पूछा कि आप सौरव गांगुली हैं ना... मैंने कुछ को मना किया तो उन्होंने कहा कि मैं उनके जैसा ही लगता हूं।" 

परवेज मुशर्रफ ने किया दादा को फोन

सौरव गांगुली ने इतनी सुरक्षा तोड़कर और अपनी चिंता ना करते हुए स्ट्रीट फूड का तो मजा उठा लिया था। लेकिन इस घटना के अगले दिन यह बात पाकिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के पास पहुंच गई थी। सौरव गांगुली ने इस घटना के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि, "इस घटना के अगले दिन मेरे होटल रुम में फोन आया और मुझे बताया गया कि राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ उनसे बात करना चाहते हैं। यह सुनते ही मैं सहम गया और सोचने लगा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति भारत के कप्तान से क्यों बात करना चाहते हैं।" 

इसके बाद सौरव ने लिखा है कि, परवेज मुशर्रफ ने मुझसे बहुत ही तरीके से बात करते हुए कहा कि, "अगर आपको अगली बार से बाहर जाना हो तो आप सुरक्षाकर्मियों को जरुर बताइएगा। हम खुद आपके बाहर जाने का इंतजाम करेंगे। इसलिए आप अगली बार से इस तरह एडवेंचर तरीके से बाहर मत जाइएगा।" दादा ने उनसे बात होने के बाद के बारे में लिखा है कि, "मुझे उनसे बात करने के बाद अजीब महसूस हो रहा था, मुझे ऐसा लग रहा था कि वसीम अकरम की खतरनाक इन-स्विंगर खेलना इससे ज्यादा आसान काम था।"  

 

Tags:    

Similar News