ENG VS AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने 497 रन पर पारी घोषित की, स्मिथ ने दोहरा शतक जड़ा; इंग्लैंड 474 रन पीछे

ENG VS AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने 497 रन पर पारी घोषित की, स्मिथ ने दोहरा शतक जड़ा; इंग्लैंड 474 रन पीछे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-06 03:44 GMT
ENG VS AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने 497 रन पर पारी घोषित की, स्मिथ ने दोहरा शतक जड़ा; इंग्लैंड 474 रन पीछे
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक जड़ा
  • उन्होंने 319 गेंदों पर 24 चौके और 2 छक्के की मदद से 211 रन बनाए
  • ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी
  • दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बनाए

डिजिटल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर जारी एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं। पैट कमिंस ने जोए डेनले को 10 के कुल स्कोर पर मैथ्य वेड के हाथों कैच करा इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत से वंचित रख दिया। स्टंप्स तक हालांकि रोरी बर्न्‍स 15 और क्रेग ओवर्टन तीन रन बनाकर खड़े हैं। इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 474 रन पीछे है। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 319 गेंदों पर 24 चौके और 2 छक्के की मदद से 211 रन बनाए। यह टेस्ट में उनका तीसरा दोहरा शतक है। इससे पहले के दोनों दोहरे शतक भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाए हैं। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे तेजी से 26 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। स्मिथ ने 121 पारियों में अपने 26 शतक पूरे किए, जबकि ब्रैडमैन ने सिर्फ 69 पारियों में 26 शतक लगाए थे। 

दिन के तीसरे सत्र में स्मिथ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का शिकार बने। स्मिथ 438 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 8वें विकेट के रूप में आउट हुए। उनके बाद मिशेल स्टार्क ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को धोया। स्टार्क 58 गेंदों पर सात चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रन बनाकर नाबाद लौटे। स्टार्क के साथ नाथन लियोन 26 रन बनाकर नाबाद रहे। 

स्मिथ का कप्तान टिम पेन ने बखूबी साथ दिया है और दोनों ने छठे विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी की। इसी साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन चायकाल तक पांच विकेट खोकर 369 रन बना लिए थे। पेन हालांकि दिन के तीसरे सत्र में क्रेग ओवर्टन का शिकार हो गए। कप्तान ने 127 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 58 रन बनाए। 

Tags:    

Similar News