रांची टी-20 के बाद न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ने दिया दिलचस्प बयान, बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने नहीं बल्कि धोनी को देखने पहुंचे थे फैंस 

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी-20 रांची टी-20 के बाद न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ने दिया दिलचस्प बयान, बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने नहीं बल्कि धोनी को देखने पहुंचे थे फैंस 

Shiv Pathak
Update: 2023-01-28 14:20 GMT
रांची टी-20 के बाद न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ने दिया दिलचस्प बयान, बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने नहीं बल्कि धोनी को देखने पहुंचे थे फैंस 
हाईलाइट
  • रिटायरमेंट के बाद भी एमएस धोनी की फैन फॉलोविंग में कमी नहीं आई है

डिजिटल डेस्क, रांची। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को रांची के मैदान पर खेला गया। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के घरेलू मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रनों से हार झेलनी पड़ी। साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके एमएस धोनी अपने घरेलू मैदान पर भारतीय टीम को चेयर करने पहुंचे थे। रिटायरमेंट के बाद भी एमएस धोनी की फैन फॉलोविंग में कमी नहीं आई है। मैच के दौरान एमएस धोनी जैसे ही कैमरे के सामने आए फैंस में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। 

धोनी को देखने पहुंचे थे फैंस

मैच के दौरान एमएस धोनी कई बार स्क्रीन पर दिखाई दिए। उन्होंने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन भी किया। अब मैच के बाद न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जिमी निशम ने धोनी को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, रांची के मैदान पर कोई भी फैन बल्लेबाजी या गेंदबाजी देखने नहीं पहुंचा था। बल्कि एमएस धोनी को देखने मैदान पर आए थे। जिमी निशम ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा कि, "यह वास्तव में एक बहुत अच्छा अहसास है। आप को एक तरह की फीलिंग आती है, आप रडार के अंदर हैं। वास्तव में कोई भी आपकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी देखने के लिए नहीं है। हर कोई किसी और को (धोनी) देखने के लिए यहां आया है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने हमेशा इसका आनंद लिया। भारत जानता है कि दबाव किसी और पर होगा।" 

ऐसा रहा मैच का हाल

रांची में खेले गए इस मुकाबले में मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 176 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 और डेवोन कॉनवे ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। भारत की ओर से सुंदर ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गंवा दिया। लेकिन कप्तान हार्दिक, सूर्यकुमार और वाशिंगटन सुंदर की पारियों की वजह से भारत अंत तक मैच में बना रहा। सुंदर ने महज 28 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेल टी-20 इंटरनेशनल में पहला अर्धशतक जड़ा। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिचेल सेंटनर ने महज 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। 

 

Tags:    

Similar News