WC 2019 : भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया, रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक

WC 2019 : भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया, रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-16 03:47 GMT
WC 2019 : भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया, रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक
हाईलाइट
  • भारत की पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार 7वीं जीत
  • भारत की रनों के लिहाज से पाक पर सबसे बड़ी जीत
  • 89 रन से हराया

डिजिटल डेस्क, लंदन। ICC वनडे वर्ल्ड कप के 22वें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया है। वर्ल्ड कप में लगातार 7वीं बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है। ये भारत की पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2015 में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को एडिलेड में 76 रनों से मात दी थी।

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा के शतक की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश के चलते मैच रुक गया डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पाकिस्तान को जीत के लिए 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य मिला। पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सकी।

भारतीय गेंदबाज विजय शंकर, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके। रोहित शर्मा को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ये भारत की पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2015 में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को एडिलेड में 76 रनों से मात दी थी।

  • 1992: भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से मात दी, सिडनी में 
  • 1996: भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से मात दी, बेंगलुरु में 
  • 1999: भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से मात दी, मैनचेस्टर में
  • 2003: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी, सेंचुरियन में
  • 2011: भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से मात दी, मोहाली में 
  • 2015: भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी, एडिलेड में
  • 2019: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से मात दी, मैनचेस्टर में

 

स्कोरकार्ड : भारत

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
लोकेश राहुल कै. बाबर बो. रियाज 57 78 3 2
रोहित शर्मा कै. रियाज बो. हसन 140 113 14 3
विराट कोहली कै. सरफराज बो. आमिर 77 65 7 0
हार्दिक पंड्या कै. बाबर बो. आमिर 26 19 2 1
महेंद्र सिंह धोनी कै. सरफराज बो. आमिर 1 2 0 0
विजय शंकर नाबाद 15 15 1 0
केदार जाधव नाबाद 9 8 1 0

रन : 336/5, ओवर : 50, एक्स्ट्रा : 11.

विकेट पतन : 136/1, 234/2, 285/3, 298/4, 314/5.

गेंदबाजी : मोहम्मद आमिर: 10-1-47-3, हसन अली: 9-0-84-1, वहाब रियाज: 10-0-71-1, इमाद वसीम: 10-0-49-0, शादाब खान: 9-0-61-0, शोएब मलिक: 1-0-11-0, मोहम्मद हफीज: 1-0-11-0.

 

स्कोरकार्ड : पाकिस्तान

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
इमाम उल हक एलबीडब्ल्यू बो. शंकर 7 18 1 0
फखर जमां कै. चहल बो. कुलदीप 62 75 7 1
बाबर आजम बो. कुलदीप 48 57 3 1
मोहम्मद हफीज कै. शंकर बो. हार्दिक 9 7 0 1
सरफराज अहमद बो. शंकर 12 30 0 0
शोएब मलिक बो. हार्दिक 0 1 0 0
इमाद वसीम नाबाद 46 39 6 0
शादाब खान नाबाद 20 14 1 0

रन : 212/6, ओवर : 40, एक्स्ट्रा : 8.

विकेट पतन : 13/1, 117/2, 126/3, 129/4, 129/5, 165/6.

गेंदबाजी : भुवनेश्वर कुमार: 2.4-0-8-0, जसप्रीत बुमराह: 8-0-52-0, विजय शंकर: 5.2-0-22-2, हार्दिक पंड्या: 8-0-44-2, कुलदीप यादव: 9-1-32-2, युजवेंद्र चहल: 7-0-53-0.

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (पाकिस्तान), इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।

 

Tags:    

Similar News