IND VS BAN: रोहित ने कहा- 100वां टी-20 मैच खेलना गर्व की बात

IND VS BAN: रोहित ने कहा- 100वां टी-20 मैच खेलना गर्व की बात

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-08 04:58 GMT
IND VS BAN: रोहित ने कहा- 100वां टी-20 मैच खेलना गर्व की बात

डिजिटल डेस्क, राजकोट। बांग्लादेश और भारत के बीच यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा के करियर का 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच है। रोहित इस आंकड़े को छूने वाले इकलौते भारतीय और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक इस आंकड़े तक पहुंच चुके हैं। मलिक ने अपने करियर में 111 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं।

मैचों का सैकड़ा छूने पर रोहित ने BCCI डॉट टीवी से कहा, पहली बात तो मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने मैच खेलूंगा। मुझे अतीत से लेकर अभी तक जो मौके मिल रहे हैं, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। डेब्यू से लेकर अभी तक यह सफर काफी लंबा रहा है। इस दौरान मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। मैं अब अपने खेल को समझ चुका हूं। मैं इस समय जहां खड़ा हूं उससे काफी खुश हूं।

रोहित ने माना कि, वह टी-20 खेलने का लुत्फ उठाते हैं। रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चार बार लीग का खिताब दिलाया है।

Tags:    

Similar News