India vs Australia 4th Test day 3: पहली पारी में भारत ने बनाए 336 रन, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 54 रन की बढ़त बनाई

India vs Australia 4th Test day 3: पहली पारी में भारत ने बनाए 336 रन, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 54 रन की बढ़त बनाई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-17 06:29 GMT
India vs Australia 4th Test day 3: पहली पारी में भारत ने बनाए 336 रन, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 54 रन की बढ़त बनाई

डिजिटल डेस्क, ब्रिस्बेन। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेल जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाए लिए हैं। डेविड वॉर्नर 20 रन और मार्कस हैरिस 1 रन पर नाबाद हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 369 रन के स्कोर के जवाब में इंडिया टीम पहली पारी में 336 रन बना पाई। इंडिया की ओर से शार्दूल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 7वें विकेट के लिए 123 रन की पार्टनरशिप की। पहली पारी और दूसरी पारी मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक भारत पर 54 रन की बढ़त ले ली है।

2017-2018 में कंगरुओं को उन्हीं की धरती पर दी थी शिकस्त
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फरवरी 2017 और दिसंबर 2018 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शिकस्त दी थी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018 में इतिहास रचा था और पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी। अब इस टीम को नए दशक के पहले टेस्ट में ऐसे मैदान पर खेलना है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम 32 साल से नहीं हारी है। टीम में जडेजा या बुमराह नहीं हैं और विकेट काफी कठिन है। वहीं मयंक अग्रवाल नेट अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए और अश्विन कमर के दर्द से जूझ रहे हैं।

ब्रिस्बेन में 32 साल से अजेय ऑस्ट्रेलिया
बात करें ब्रिस्बेन में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की तो वह साल 1931 में हुई थी। मेजबान ऑस्ट्रेलिया 32 साल से ब्रिस्बेन में कोई टेस्ट नहीं हारी है। पिछली बार उसे ब्रिस्बेन में नवंबर 1988 में वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से हराया था। उसके बाद से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में 31 टेस्ट खेले, जिसमें से 24 जीते और 7 ड्रॉ रहे। भारत ने इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट 1947 में खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 226 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने इसके बाद 1968, 1977, 1991 में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना किया। हालांकि  दिसंबर 2003 में उसने यहां पर ड्रॉ खेला था। इसके बाद 2014 में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से पराजित किया था।भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर अब तक 6 टेस्ट खेले, जिसमें से 5 हारे और एक ड्रॉ कराया है। भारत ने यहां पिछला मैच दिसंबर 2017 में खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीता था।

टीमें इस प्रकार हैं - 
भारत: 
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर 

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड

Tags:    

Similar News